शैक्षिक भ्रमण पर निबंध Essay On Educational Tour In Hindi Language

Essay On Educational Tour In Hindi Language शैक्षिक भ्रमण पर निबंध : विद्यालयों में बच्चों को एड्युकेश्नल टूर ट्रिप पर ले जाया जाता हैं. नियमित शैक्षिक भ्रमण को पाठ्यक्रम  का अहम  हिस्सा  माना गया हैं. 

किसी  खुले  स्थल  पर स्वच्छ वातावरण के शैक्षिक भ्रमण से नयें अनुभव पाते हैं, इन भ्रमणों के माध्यम से बच्चें इतिहास , विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं साथ ही समूह में रहने कार्य करने तथा नायक बनने के गुणों का विकास होता हैं.

आज के लेख में हम Our school trip में बच्चों के लिए School Educational Trip के फायदे यह क्या होता हैं आदि जानेगे.

शैक्षिक भ्रमण पर निबंध Essay On Educational Tour In Hindi

educational trip meaning in hindi

यात्रा व भ्रमण ज्ञान अर्जन व सीखने का सबसे अच्छा माध्यम हैं. मनोरंजन के साथ सीखने का अवसर स्कूल के शैक्षिक भ्रमण में मिलता हैं.

रोजाना की दिनचर्या से कुछ हटकर नयें स्थानों पर घुमने से न सिर्फ ज्ञान वृद्धि करता हैं बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को तन्दुरस्त भी बनाता हैं.

इसी के चलते राज्य के अधिकतर शिक्षा संस्थान गर्मियों अथवा सर्दियों की छुट्टियों में  बच्चों  को  इस तरह की शैक्षिक यात्राओं पर ले जाते हैं.

इस साल हमारे विद्यालय की सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स को राजस्थान के दर्शनीय स्थलों की सैर पर ले जाया गया. जयपुर उदयपुर व अजमेर हमारे लिए भ्रमण के स्थान चिन्हित किये गये.

अगले दिन मैं अपने घर से कुछ पॉकेट मनी, कुछ कपड़ो के साथ तैयार होकर अपने कक्षा साथियो के साथ हमारी स्कूल बस से रवाना हुए.

हम अजमेर गये वहां हमने पुष्कर मन्दिर, झीले तथा ख्वाजा की दरगाह के दर्शन किये, शिक्षक मंडल हमे राजस्थान के माध्य मिक शिक्षा संस्थान ले गये इसके बाद हमने रेलवे स्टेशन पहुचे हमने सैकंड क्लाश का सफर किया तथा शाम होते होते हम जयपुर के लिए निकल गये.

जयपुर के प्राचीन भवन और इमारते हमने पहली बार साक्षात् रूप में देखि, हवा महल सिटी पैलिस आदि के बारे में अध्यापक जी हमें बताते रहे.

हमारे इस शैक्षिक भ्रमण का अंतिम स्थल एतिहासिक शहर जिन्हें झीलों की नगरी कहते हैं उदयपुर था. उदयपुर की झीले व एतिहासिक इमारते तथा उनकी कहानियां सुनते सुनते हम अतीत में चले गये.

सुंदर प्राकृतिक स्थल और शांति के माहौल में हमने पूरा उदयपुर शहर देखा और शाम को हम तीन दिवसीय शिविर पूरा कर प्रस्थान कर गये. हमारे स्कूलों में शैक्षिक भ्रमणं पर ले जाया जाता हैं.

वैसे तो इंसान जीवन भर कुछ न सीखता रहता हैं. मगर सिखने का स्वर्ण काल तो विद्यार्थी जीवन ही हैं. जीवन के इस पड़ाव में जितना अच्छे तरीके से तो उन्हें सीखने के अवसर दिए जाने चाहिए यात्रा शिक्षा का सबसे अच्छा जरियां हैं जिसका उद्देश्य चरित्र निर्माण होता हैं.

यात्रा से बच्चों में अवेयरनेस बढ़ती हैं.  चीजे संभालना, टिकट रखना  समय पर गाड़ी समय पर  पकड़ना  अपने दोस्तों के साथ सामजस्य बनाना, अपने आस पास के स्थानों के बारे में जानना सीखेगे.

शैक्षणिक सैर पर निबंध essay on educational tour in hindi

हर इंसान कभी ना कभी अपनी जिंदगी में विद्यार्थी का जीवन अवश्य जीता है, क्योंकि जब उसकी उम्र समझने लायक होती है, तब उसके माता-पिता के द्वारा उसे विद्यालय में प्रवेश करवा दिया जाता है। 

विद्यार्थी जीवन हमें जिंदगी में आगे बढ़ने का मौका देता है और अनुशासन में रहने की सीख देता है। इसके अलावा विद्यार्थी जीवन के दरमियान हमें कई विषयों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होती है।

पढ़ाई करने के साथ ही साथ विद्यार्थियों की जिंदगी में खेलकूद का भी काफी महत्व होता है। पढ़ाई करने से हमें काफी जानकारी प्राप्त होती है, वही खेलकूद करने से हमारा शरीर मजबूत बनता है।

मेरी नजर में देखा जाए तो विद्यार्थी जीवन सबसे अच्छा समय होता है। मैं जब खुद विद्यार्थी था तब मै पढ़ाई के साथ ही साथ खेलकूद पर भी ध्यान देता था।

हर साल हम अपने विद्यार्थियों को लेकर के शैक्षणिक सैर पर जाते हैं। एक साल की बात है जब हम अपने विद्यार्थियों को लेकर के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए और साइंटिस्ट सेंटर देखने के लिए किसी जगह पर गए हुए थे,

तब मुझे बहुत ही प्रसन्नता महसूस हो रही थी। मैं तो रात भर सो भी नहीं पाया था क्योंकि मुझे सुबह अपने सहपाठियों के साथ देश के साइंटिस्ट से मिलने के लिए 7:00 बजे ही बस में बैठ करके निकलना था। 

सुबह ठीक 8:00 बजे मै बस पकड़ने की जगह पर पहुंच चुका था, जहां पर विद्यार्थियों के माता-पिता उन्हें छोड़ने के लिए आए थे। हम सभी तय समय पर बस में में बैठ गए और फिर बस चल पड़ी। बस चलने पर जैसे-जैसे हम साइंटिस्ट सेंटर के पास पहुंचने लगे, वैसे वैसे ही हमारी खुशी बढ़ती ही जा रही थी।

वैज्ञानिक सेंटर पर पहुंचने के बाद हम सभी बस से उतरे और सीधा अपने विद्यार्थियों के साथ वैज्ञानिक भवन के अंदर चले गए, जहां पर हमारी मुलाकात विभिन्न राज्यों से आए हुए वैज्ञानिकों से हुई।

वैज्ञानिकों से मिल कर के हमें काफी खुशी महसूस हुई। मैंने और हमारे विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों से जिज्ञासु रूपी मन से कई प्रश्न पूछे। वैज्ञानिकों ने भी हमारे सभी सवालों का बड़ी ही शालीनता के साथ जवाब दिया।

वैज्ञानिकों से सवाल जवाब करने के बाद हम अपने विद्यार्थियों को लेकर के आगे चले गए, जहां पर हमें बड़ी-बड़ी मशीनें दिखाई दी, जिस पर हमने वैज्ञानिकों से मशीनों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा वहां पर रखे हुए विभिन्न प्रकार के केमिकल के बारे में भी हमने वैज्ञानिकों से पूछा।

वैज्ञानिकों ने हमें सभी केमिकल के नाम बताएं, साथ ही कौन सा केमिकल किस काम में आता है, इसकी भी जानकारी दी। वहां पर मौजूद कुछ वैज्ञानिकों ने हमें भी वैज्ञानिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी विद्यार्थियों से उनके अच्छे भविष्य की कामना की और उन्हें जिंदगी में सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

वैज्ञानिकों ने मुझसे और मेरे विद्यार्थियों से यह कहा था कि विद्यार्थी किसी भी देश की आर्थिक उन्नति के लिए बहुत ही जिम्मेदार होते हैं।

इसलिए विद्यार्थियों को सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने देश के लिए भी पढ़ाई करनी चाहिए और देश की उन्नति किस प्रकार से हो, इसके बारे में सोचना चाहिए।

यह शैक्षणिक सैर मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी शैक्षणिक यात्रा थी। शैक्षणिक यात्रा पर साल भर में एक बार जाने से हमारा दिमाग फ्रेश हो जाता है साथ ही हमें खुशी भी मिलती है। इसके अलावा हम टेंशन मुक्त होते हैं।

  • चिड़ियाघर की सैर पर निबंध
  • लाल किले की सैर पर निबंध
  • ऐतिहासिक स्थल की सैर पर निबंध
  • मेरी प्रथम रेल यात्रा पर निबंध
  • प्रातः काल का भ्रमण निबंध

आशा करता हूँ दोस्तों शैक्षिक भ्रमण पर निबंध | Essay On Educational Tour In Hindi Language का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों हमारे द्वारा दिया गया निबंध पसंद आया हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

1 thought on “शैक्षिक भ्रमण पर निबंध Essay On Educational Tour In Hindi Language”

Ye jankari sabhi bacho ke liye bhut upyogi h or es se hamre sbhi jgho pe Jane v gumne .dekhne aadi ka gan hota h

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Jagran Josh
  • Her Zindagi
  • Onlymyhealth
  • Vishvas News
  • वेब स्टोरीज
  • लोकसभा चुनाव 2024
  • मेरा पावर वोट
  • चुनाव उम्मीदवार
  • बिहार बोर्ड रिजल्ट
  • मैसी फर्ग्यूसन
  • क्या खरीदें
  • जागरण प्राइम

पॉलिटिक्स +

  • सोशल मीडिया
  • बिजनेस विज्डम
  • बचत और निवेश
  • बैंकिंग और लोन
  • एक्सपर्ट कॉलम

स्पोर्ट्स +

  • मूवी रिव्यू
  • बॉक्स ऑफ़िस
  • बॉलीवुड विशेष

लाइफस्टाइल +

  • रिलेशनशिप्स
  • खाना खज़ाना
  • फैशन/ब्यूटी
  • लेटेस्ट न्यूज़
  • लेटेस्ट लॉंच
  • वास्तु टिप्स
  • धर्म समाचार
  • धार्मिक स्थान
  • Did You Know
  • Select Language
  • English Jagran
  • ਪੰਜਾਬੀ ਜਾਗਰਣ
  • ગુજરાતી જાગરણ

educational trip meaning in hindi

Educational Trip से आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में छात्रों को मिलते हैं ये फायदे

आज के इस प्रतिस्पर्धी माहौल में छात्रों को सफलता पाने के लिए केवल किताब पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। छात्रों को इसके लिए Educational trip जैसी योजनाओं की मदद लेनी चाहिए।

  • Google News

Educational Trip से आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में छात्रों को मिलते हैं ये फायदे

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

An Educational Trip Essay in Hindi – यात्रा पर निबंध

November 28, 2017 by essaykiduniya

यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में यात्रा पर निबंध मिलेगा। Here you will get Paragraph and Short An Educational Trip Essay in Hindi Language for students of all Classes in 400 to 500 words. Educational tour report in hindi.

An Educational Trip Essay in Hindi – यात्रा पर निबंध : सीखने की भावना और ज्ञान पाने के साथ भी कोई यात्रा शैक्षणिक हो सकती है| मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा तरीका है। प्रत्येक दिन काम से हमें राहत देने के अलावा, एक शैक्षिक यात्रा हमारे मानसिक मेकअप को समृद्ध करती है यही कारण है कि ज्यादातर शैक्षिक संस्थान छुट्टियों के दौरान शैक्षिक यात्राएं आयोजित करते हैं। इस वर्ष भी हमारे स्कूल ने लगभग तीस छात्रों को आगरा, ग्वालियर और बॉम्बे की शैक्षणिक यात्रा पर लेने का फैसला किया। हमारे प्रधान ने विधानसभा के दौरान दौरे की योजना को पढ़ा। उन्होंने कक्षा शिक्षकों से प्रत्येक वर्ग के पांच नामों का सुझाव दिया।

मैंने भ्रमण के लिए अपना नाम भी दिया। अगले दिन, विधानसभा में हमारे नामों की घोषणा की गई। मेरे माता-पिता खुश थे कि मैं अपने स्कूल के दोस्तों और शिक्षकों के साथ भ्रमण यात्रा पर जा रहा था। उन्होंने मुझे लगभग रु। यात्रा के लिए पॉकेट पैसे के रूप में 500 नियुक्त दिन हम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। हमारे स्कूल ने हमारे लिए एक पूरे तीन-स्तरीय द्वितीय श्रेणी के डिब्बे को बुक किया था। हम तीन शिक्षक और दो शिशुओं के साथ थे जल्द ही ट्रेन चलने लगी। हमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा एक प्रसन्न विदाई दी गई थी जो रेलवे स्टेशन पर हमें देखने के लिए आए थे।

हमारा पहला पड़ाव आगरा था। यहां हमने लाल किला देखा जो कि नई दिल्ली के लाल किले से बड़ा है। फिर हम फतेहपुर सिख को देखने गए यह महान सम्राट अकबर द्वारा बनाया गया था अगले दिन हमने ताजमहल को देखा यह शायद दुनिया में सबसे सुंदर संरचनाओं में से एक है यह सम्राट शाहजहां द्वारा अपनी प्यारी पत्नी मुमताज महल की याद में बनाया गया था। आगरा से हम ग्वालियर गए यह एक ऐतिहासिक शहर है जिसमें सिंधिया शासकों की लंबी परंपरा है यहां हमने प्राचीन किला और संबंधित मंदिर देखा था।

हमने झांसी के महान योद्धा रानी लक्ष्मीबाई की समाधि भी देखी। 1857 में ब्रिटिश शासन से देश को मुक्त करने की कोशिश करते समय उनकी मृत्यु हो गई थी। हमारा अगला पड़ाव सांची के प्रसिद्ध बौद्ध केंद्र था। यह अपने बौद्ध स्तूपों के लिए प्रसिद्ध है – बड़े गुंबद जहां पवित्र राख रखे जाते हैं सांची एक बड़ी लेकिन बहुत शांतिपूर्ण तीर्थ केंद्र भी है। हमारा आखिरी पड़ाव अजंता और एलोरा की प्रसिद्ध गुफाओं था इन गुफाओं के अंदर से बौद्ध भिक्षुओं ने जाट कथाओं से ली गई कहानियों के साथ खूबसूरती से चित्रित किया है। कुछ गुफाओं ने खुद को सरासर चट्टान से कसौटी से बनाया है। इसके साथ ही एक सुखद सुखद यात्रा समाप्त हुई। हम अगले उपलब्ध ट्रेन से दिल्ली लौट आए हैं। स्टेशन पर हमें हमारे माता-पिता और दोस्तों ने स्वागत किया था|

हम आशा करते हैं कि आप इस निबंध ( An Educational Trip Essay in Hindi – यात्रा पर निबंध ) को पसंद करेंगे।

educational tour report in hindi

More Articles:

Essay on Parvatiya Yatra in Hindi – पर्वतीय यात्रा पर निबंध

My Journey Essay in Hindi – मेरी यादगार यात्रा पर निबंध

Essay on Our National Flag in Hindi – हमारा राष्ट्रीय ध्वज पर निबंध

Essay on Unity is Strength in Hindi – एकता में शक्ति – संगठन में शक्ति पर निबंध

Speech on Mahatma Gandhi in Hindi – महात्मा गांधी पर भाषण

Paragraph on City Life in Hindi – शहरी नगरीय जीवन पर अनुच्छेद

होमपेज पर जाएं

education का हिन्दी अनुवाद

Video: pronunciation of education.

Youtube video

उदाहरण वाक्य जिनमे educationशामिल है education

का प्रचलन education.

उपयोग देखें: शुरूआत के बाद से अंतिम १० साल अंतिम ५० साल अंतिम १०० साल अंतिम ३०० साल

वर्णक्रम में ब्राउज़ करें education

  • 'E' से शुरू होने वाले सभी अंग्रेजी शब्द

से संबंधित सभी शब्द education

  • further education
  • higher education
  • health and education
  • education and training

त्वरित शब्द चुनौती

Quiz Review

स्कोर: 0 / 5

Image

Wordle Helper

Tile

Scrabble Tools

Image

Cambridge Dictionary

  • Cambridge Dictionary +Plus

Translation of educational – English–Hindi dictionary

Your browser doesn't support HTML5 audio

  • A new educational programme has been set up for economically disadvantaged children .
  • She was the last of the great educational reformers.
  • The educational system was a model for those of many other countries .
  • These children have special educational needs and require one-to-one attention .
  • The equipment could be used for a variety of educational purposes .

(Translation of educational from the Cambridge English–Hindi Dictionary © Cambridge University Press)

Examples of educational

Translations of educational.

Get a quick, free translation!

{{randomImageQuizHook.quizId}}

Word of the Day

a type of singing in which four, usually male, voices in close combination perform popular romantic songs, especially from the 1920s and 1930s

Alike and analogous (Talking about similarities, Part 1)

Alike and analogous (Talking about similarities, Part 1)

educational trip meaning in hindi

Learn more with +Plus

  • Recent and Recommended {{#preferredDictionaries}} {{name}} {{/preferredDictionaries}}
  • Definitions Clear explanations of natural written and spoken English English Learner’s Dictionary Essential British English Essential American English
  • Grammar and thesaurus Usage explanations of natural written and spoken English Grammar Thesaurus
  • Pronunciation British and American pronunciations with audio English Pronunciation
  • English–Chinese (Simplified) Chinese (Simplified)–English
  • English–Chinese (Traditional) Chinese (Traditional)–English
  • English–Dutch Dutch–English
  • English–French French–English
  • English–German German–English
  • English–Indonesian Indonesian–English
  • English–Italian Italian–English
  • English–Japanese Japanese–English
  • English–Norwegian Norwegian–English
  • English–Polish Polish–English
  • English–Portuguese Portuguese–English
  • English–Spanish Spanish–English
  • English–Swedish Swedish–English
  • Dictionary +Plus Word Lists
  • English–Hindi    Adjective
  • Translations
  • All translations

Add educational to one of your lists below, or create a new one.

{{message}}

Something went wrong.

There was a problem sending your report.

  • Our Mission

Education Meaning In Hindi: Education का हिंदी अर्थ

  • October 22, 2023
  • Hindi Meaning

Education Meaning In Hindi – शिक्षा

हिंदी परिभाषा

शिक्षा औपचारिक या अनौपचारिक सीखने के माध्यम से ज्ञान, कौशल, मूल्यों और विश्वासों को प्राप्त करने की प्रक्रिया है। यह व्यक्तियों को उनकी समझ का विस्तार करने, महत्वपूर्ण सोच को उत्तेजित करने और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए तैयार करने का अधिकार देता है। शिक्षा लोगों को चुनौतियों को नेविगेट करने, समाज में योगदान करने और व्यक्तिगत विकास को आगे बढ़ाने के लिए उपकरणों से लैस करती है।

English definition

Education is the process of acquiring knowledge, skills, values, and beliefs through formal or informal learning. It empowers individuals by expanding their understanding, stimulating critical thinking, and preparing them for future endeavors. Education equips people with the tools to navigate challenges, contribute to society, and pursue personal growth.

Some sentence examples using the word

Hindi Examples

1. एक अभिवादन: “अरे, तुम कैसे करते हो ‘? यह आपको फिर से देखना अच्छा है!” 2. किसी की भलाई पर जाँच करना: “मैंने सुना है कि आप बीमार महसूस कर रहे थे। अब आप कैसे करते हैं?” 3. एक बातचीत शुरू करना: “तो, आप इन दिनों कैसे करते हैं? कुछ भी रोमांचक हो रहा है?” 4. चिंता व्यक्त करना: “मैंने देखा कि आप थोड़ा नीचे लग रहे थे। आप कैसे करते हैं? क्या मैं किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं?” 5. एक पुराने दोस्त के साथ फिर से जुड़ते हुए: “यह उम्र हो गई है! आप कैसे करते हैं? चलो कुछ समय बाद पकड़ो।”

English Examples

1. A greeting: “Hey, how do you doin’? It’s good to see you again!” 2. Checking on someone’s well-being: “I heard you were feeling sick. How do you doin’ now?” 3. Starting a conversation: “So, how do you doin’ these days? Anything exciting happening?” 4. Expressing concern: “I noticed you seemed a bit down. How do you doin’? Can I help in any way?” 5. Reconnecting with an old friend: “It’s been ages! How do you doin’? Let’s catch up sometime.”

Related Posts:

  • Learning Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Apprenticeship Meaning In Hindi: Apprenticeship का…
  • Psychologist Meaning In Hindi: Psychologist का हिंदी अर्थ
  • Freedom Meaning In Hindi: Freedom का हिंदी अर्थ
  • Cognitive Meaning In Hindi: Cognitive का हिंदी अर्थ
  • Motivate Meaning In Hindi: Motivate का हिंदी अर्थ
  • Cognition Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Attain Meaning In Hindi: Attain का हिंदी अर्थ
  • Got It Meaning In Hindi: Got It का हिंदी अर्थ
  • Prepare Meaning In Hindi: Prepare का हिंदी अर्थ
  • Inculcate Meaning In Hindi: Inculcate का हिंदी अर्थ
  • Accessibility Meaning In Hindi: Accessibility का हिंदी अर्थ
  • Yup Meaning In Hindi: Yup का हिंदी अर्थ
  • Entrepreneurship Meaning In Hindi: Entrepreneurship…
  • Qualification Meaning In Hindi: Qualification का हिंदी अर्थ
  • Comprehension Meaning In Hindi: Comprehension का हिंदी अर्थ
  • Thriving Meaning In Hindi: Thriving का हिंदी अर्थ
  • Extend Meaning In Hindi: Extend का हिंदी अर्थ
  • Export Meaning In Hindi: Export का हिंदी अर्थ
  • Pedagogy Meaning In Hindi: Pedagogy का हिंदी अर्थ
  • Would Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and Defination
  • Feminist Meaning In Hindi: Feminist का हिंदी अर्थ
  • Orthodox Meaning In Hindi: Orthodox का हिंदी अर्थ
  • Define Meaning In Hindi: Define का हिंदी अर्थ
  • Diarrhea Meaning In Hindi: Diarrhea का हिंदी अर्थ
  • Mystery Meaning In Hindi: Mystery का हिंदी अर्थ
  • Get Meaning In Hindi: Get का हिंदी अर्थ
  • Algorithm Meaning In Hindi: Algorithm का हिंदी अर्थ
  • Biodiversity Meaning In Hindi: Biodiversity का हिंदी अर्थ
  • Beads Meaning In Hindi: Beads का हिंदी अर्थ
  • Guardian Meaning In Hindi: Guardian का हिंदी अर्थ
  • Podcast Meaning In Hindi: Podcast का हिंदी अर्थ
  • Pupil Meaning In Hindi: Pupil का हिंदी अर्थ
  • Feminism Meaning In Hindi: Feminism का हिंदी अर्थ
  • Federalism Meaning In Hindi: Federalism का हिंदी अर्थ
  • Literary Meaning In Hindi: Literary का हिंदी अर्थ
  • Colleagues Meaning In Hindi: Colleagues का हिंदी अर्थ
  • Paradigm Meaning In Hindi: Paradigm का हिंदी अर्थ
  • Determination Meaning In Hindi: Determination का हिंदी अर्थ
  • Diligent Meaning In Hindi: Diligent का हिंदी अर्थ
  • Offend Meaning In Hindi: Offend का हिंदी अर्थ
  • Blog Meaning In Hindi: Blog का हिंदी अर्थ
  • Stitches Meaning In Hindi: Stitches का हिंदी अर्थ
  • Me Too Meaning In Hindi: Me Too का हिंदी अर्थ
  • Narcissist Meaning In Hindi: Narcissist का हिंदी अर्थ
  • Dyslexia Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Interpretation Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Sync Meaning In Hindi: Sync का हिंदी अर्थ
  • Promote Meaning In Hindi: Promote का हिंदी अर्थ
  • Bad Words In English With Tamil Meaning Meaning in…
  • Nope Meaning In Hindi: Nope का हिंदी अर्थ
  • Rumours Meaning In Hindi: Rumours का हिंदी अर्थ
  • Cognitive Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • How Do You Do Meaning In Hindi: How Do You Do का हिंदी अर्थ
  • Proverb In Tamil With Meaning Meaning in Tamil?…
  • Getting Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Server Meaning In Hindi: Server का हिंदी अर्थ
  • Moral Meaning In Hindi: Moral का हिंदी अर्थ
  • Believe In Yourself Meaning In Hindi: Believe In…
  • Philosophy Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and…
  • Philosophy Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Introverted Meaning In Hindi: Introverted का हिंदी अर्थ
  • Photosynthesis Meaning In Hindi: Photosynthesis का…
  • Can'T Talk Now. What'S Up Meaning In Hindi: Can'T…
  • Ethnic Meaning In Hindi: Ethnic का हिंदी अर्थ
  • Custom Meaning In Hindi: Custom का हिंदी अर्थ
  • Autistic Meaning In Hindi: Autistic का हिंदी अर्थ
  • Plumber Meaning In Hindi: Plumber का हिंदी अर्थ
  • Journey Meaning In Hindi: Journey का हिंदी अर्थ
  • Schizophrenia Meaning In Hindi: Schizophrenia का हिंदी अर्थ
  • Restraint Meaning In Hindi: Restraint का हिंदी अर्थ
  • Gonna Meaning In Hindi: Gonna का हिंदी अर्थ
  • Encourage Meaning In Hindi: Encourage का हिंदी अर्थ
  • Procurement Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Abacus Meaning In Hindi: Abacus का हिंदी अर्थ
  • Irrigation Meaning In Hindi: Irrigation का हिंदी अर्थ
  • Lesbian Meaning In Hindi: Lesbian का हिंदी अर्थ
  • Equity Meaning In Hindi: Equity का हिंदी अर्थ
  • Learn Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Relation Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • They Meaning In Hindi: They का हिंदी अर्थ
  • Freelancing Meaning In Hindi: Freelancing का हिंदी अर्थ
  • Sociology Meaning In Hindi: Sociology का हिंदी अर्थ
  • Witty Meaning In Hindi: Witty का हिंदी अर्थ
  • Accomplish Meaning In Hindi: Accomplish का हिंदी अर्थ
  • Propagate Meaning In Hindi: Propagate का हिंदी अर्थ
  • Revolutionary Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Differently Abled Meaning In Hindi: Differently…
  • Deeds Meaning In Hindi: Deeds का हिंदी अर्थ
  • Optimization Meaning In Hindi: Optimization का हिंदी अर्थ
  • Abstraction Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Philosopher Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Vomiting Meaning In Hindi: Vomiting का हिंदी अर्थ
  • Stretching Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Try Meaning In Hindi: Try का हिंदी अर्थ
  • Hereditary Meaning In Hindi: Hereditary का हिंदी अर्थ
  • Appointment Meaning In Hindi: Appointment का हिंदी अर्थ
  • Terminate Meaning In Hindi: Terminate का हिंदी अर्थ
  • Log Meaning In Hindi: Log का हिंदी अर्थ
  • Rest In Peace Meaning In Hindi: Rest In Peace का हिंदी अर्थ

Hinkhoj

  • Hindi to English
  • English to Hindi
  • Spell Checker

Trip मीनिंग : Meaning of Trip in Hindi - Definition and Translation

Hinkhoj

  • हिन्दी से अंग्रेजी
  • Spell Check
  • trip Meaning
  • Similar words
  • Opposite words
  • Sentence Usages

TRIP MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES

Hindi Voice Typing App

OTHER RELATED WORDS

Definition of trip.

  • a journey for some purpose (usually including the return); "he took a trip to the shopping center"
  • a hallucinatory experience induced by drugs; "an acid trip "
  • an accidental misstep threatening (or causing) a fall; "he blamed his slip on the ice"; "the jolt caused many slips and a few spills"

RELATED SIMILAR WORDS (Synonyms):

Information provided about trip:.

Trip meaning in Hindi : Get meaning and translation of Trip in Hindi language with grammar,antonyms,synonyms and sentence usages by ShabdKhoj. Know answer of question : what is meaning of Trip in Hindi? Trip ka matalab hindi me kya hai (Trip का हिंदी में मतलब ). Trip meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is यात्रा.English definition of Trip : a journey for some purpose (usually including the return); he took a trip to the shopping center

Search words by Alphabet

Explore shabdkhoj.

ShabdKhoj Type

Advertisements

English Learning Android app

Meaning Summary

Synonym/Similar Words : slip , travel , tripper , spark , trigger off , spark off , stumble , get off , actuate , touch off , jaunt , trip up , head trip , misstep , trip out , set off , turn on , trigger

👇 SHARE MEANING 👇

Samar Education

Samar Education

  • Class 11 (Physics)
  • Class 12 (Physics)
  • Class 11 (Chemistry)
  • Class 12 (Chemistry)
  • Chemistry Quiz
  • B.Ed./D.El.Ed.
  • B.Ed. (Eng.)
  • General Knowledge
  • Terms of Use
  • Physics Notes

शैक्षिक तकनीकी का अर्थ, विशेषताएं, प्रकृति एवं क्षेत्र | Educational Technology in Hindi

शैक्षिक तकनीकी का अर्थ (meaning of educational technology).

‘ एजुकेशनल टेक्नॉलॉजी ’ (Educational Technology) शब्द, दो शब्दों से मिलकर बना है- एक, ‘ एजुकेशन ’ और दूसरा, ‘ टेक्नॉलॉजी ’। एजुकेशन का अर्थ है शिक्षा देना, पढ़ाना या प्रशिक्षित करना। अतः जब शिक्षक अपने शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न तकनीकी साधनों की मदद लेता है जिससे शिक्षण एवं अधिगम दोनों प्रभावित होते हैं तो उसे शिक्षण तकनीकी कहा जाता है।

शिक्षा से तात्पर्य बालक के व्यवहार में वांछित परिवर्तन लाना है। शिक्षा से बालक की मूलप्रवृत्तियाँ परिमार्जित होती हैं। मूलप्रवृत्तियों के परिमार्जन में मनोविज्ञान, तकनीकी तथा विज्ञान अपना प्रभावपूर्ण योगदान शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान करता है। अतः शिक्षा स्वयं में एक आत्मनिर्भर (Independent) प्रत्यय नहीं है वरन् यह तकनीकी विज्ञान से सम्बन्धित है। वैज्ञानिक व्यवस्थाओं तथा प्रविधियों का प्रयोगात्मक रूप ही तकनीकी या तकनीकी विज्ञान है। आज विज्ञान के युग में वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिकी अविष्कारों ने मानव जीवन के हर पक्ष को प्रभावित किया है जिनसे शिक्षा, शिक्षण तथा अधिगम भी बहुत प्रभावित हुए हैं। शैक्षिक तकनीक में मुख्यतः दो बिंदु निहित है।

  • शिक्षण उद्देश्यों की प्राप्ति करना
  • शिक्षण की क्रियाओं का यंत्रीकरण करना।

शैक्षिक तकनीकी की अवधारणा (Concept Of Educational Technology)

आज के युग में मानव जीवन का प्रत्येक पक्ष वैज्ञानिक खोज तथा अविष्कारों से प्रभावित है। शिक्षा का क्षेत्र भी इसके प्रभाव से मुक्त नहीं रह सका है। रेडियो, टेप रिकॉर्डर, टेलीविजन, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर आदि का बढ़ता हुआ उपयोग शिक्षा को तकनीकी के निकट लाता जा रहा है। शिक्षा शास्त्र का कोई भी अंग चाहे वह विधियों-प्रविधियों का हो, चाहे उद्देश्यों का हो, चाहे शिक्षा प्रक्रिया का हो, चाहे शोध का हो बिना तकनीकी के अपंग सा महसूस होता है। तकनीकी विज्ञान इतना समृद्ध और शक्तिशाली होता जा रहा है कि बिना इसके अध्ययन किए छात्राध्यापकों का शिक्षण संबंधी ज्ञान या उनके परीक्षण तथा प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और कौशल अधूरे रह जाते हैं। शैक्षिक तकनीकी ने शिक्षा के क्षेत्र में पुरानी अवधारणाओं में आधुनिक संदर्भ के साथ अभूतपूर्व क्रांतिकारी परिवर्तन कर उन्हें एक नवीन स्वरूप प्रदान किया है।

शिक्षा में तकनीकी का इस्तमाल तो होना ही चाहिए इसमें कोई शंक़ा नहीं है लेकिन इसके साथ में आपको टाइम टेबल की भी काफ़ी ज़्यादा ज़रूरत पड़ सकती है। बहुत से छात्रों को ये ही नहीं पता की टाइम टेबल कैसे बनाएं ? टाइम टेबल के होने से आपका कार्य बहुत ही आसान हो जाता है और आपकी दक्षता भी बढ़ जाती है।

Recommended Book

Educational technology and ict, शैक्षिक तकनीकी की परिभाषाएँ (definition of educational technology).

1. डॉ. एस. एस. कुलकर्णी के अनुसार , “शैक्षिक तकनीकी उन सभी प्रणालियों, विधियों एवं माध्यमों का विज्ञान है जिसके द्वारा शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है।”

2. जे. पी. डिसिको के अनुसार , “शैक्षिक तकनीकी व्यावहारिक शिक्षण की समस्याओं में अधिगम मनोविज्ञान के विस्तृत प्रयोग का एक रूप है।” 

3. बी. एफ. स्किनर के अनुसार , “शिक्षण तकनीकी वह शास्त्र है जो शिक्षा की प्रभावशीलता में वृद्धि करता है तथा संपूर्ण शिक्षण प्रक्रिया के अपेक्षाकृत अधिक समुन्नत करता है।” 

4. आई. के. डेविस के अनुसार , “शैक्षिक तकनीकी का संबंध शैक्षिक और प्रशिक्षण के संदर्भ में समस्याओं से होता है और उसमें अधिगम के स्रोतों के संगठन में अनुशासित और प्रणाली उपागम के प्रयोग की क्षमता विशेष होती है।”

शैक्षिक तकनीकी के उद्देश्य (Objectives of Educational Technology)

शैक्षिक तकनीकी के उद्देश्य शैक्षिक तकनीकी के उद्देश्य निम्न प्रकार हैं-

  • पाठ्यवस्तु का विश्लेषण करना जिससे उसके तत्वों अथवा घटकों को क्रमबद्ध रूप से व्यवस्थित किया जा सके.
  • विद्यार्थियों की उपलब्धियों को निर्धारित उद्देश्यों के संबंध में मूल्यांकन कर शिक्षण में सुधार लाना.
  • पुनर्बलन की प्रविधियों का चयन करना तथा उनका प्रयोग करना.
  • शिक्षण को सरल, स्पष्ट, रुचिकर, वैज्ञानिक, वस्तुनिष्ट, बोधगम्य एवं प्रभाव उत्पादक बनाना.
  • ज्ञान का संचय, विकास एवं प्रसार करना.
  • शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अपेक्षित सुधार लाना.
  • शिक्षकों में शिक्षण कौशलों का विकास कर उनकी योग्यता एवं क्षमताओं में वृद्धि करना.
  • शिक्षण के उद्देश्यों का निर्धारण करना जिससे शिक्षण तथा जांच में सुगमता हो सके.
  • छात्रों के गुणों, क्षमताओं, उपलब्धियों एवं कौशलों का विश्लेषण करना.
  • Electronic Broadcastng Media in hindi
  • इण्टरनेट क्या है?
  • Over Head Projector (OHP) in hindi

शैक्षिक तकनीकी की विशेषताएं (Characteristics of Educational Technology)

उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर शैक्षिक तकनीकों की निम्न विशेषताएं हैं-

  • शैक्षिक तकनीकों का उद्देश्य शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का विकास करना है।
  • शैक्षिक तकनीकी शिक्षा से विज्ञान एवं तकनीकी का अनुप्रयोग है।
  • शैक्षिक तकनीकी समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, भाषा, भौतिक विज्ञान इत्यादि का उपयोग करती है।
  • शैक्षिक तकनीकी को शैक्षिक साधनों (रेडियो, टेपरिकार्डर, दूरदर्शन) के साथ मिलाया नहीं जा सकता। यह तो एक अभिगमन है।
  • शैक्षिक तकनीकी में विज्ञान के व्यावहारिक पक्ष पर बल दिया जाता है।
  • यह निरन्तर प्रयोगात्मक एवं विकासशील विषय है।
  • यह वातावरण संसाधनों, विधियों के नियन्त्रण द्वारा अधिगम प्रक्रिया को सरल बनाती है।
  • इसमे शिक्षा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये अधिगम दशाओं का संगठन शामिल होता है।
  • शैक्षिक तकनीकी का सम्बन्ध शिक्षा की समस्याओं उनके विश्लेषण, निराकरण से होता है।
  • शैक्षिक तकनीकी शिक्षण को सरल, स्पष्ट, रुचिकर, बोधगम्य एवं प्रभावशाली बनाती हैं।
  • शैक्षिक तकनीकी शिक्षण की विभिन्न विधियों प्रविधियों युक्तियों का विकास पर शिक्षा को छात्र केन्द्रित बनाने में योगदान देती है।
  • शैक्षिक तकनीकी के द्वारा शिक्षा के तीनों प्रकार के उद्देश्यों की प्राप्ति सम्भव हो पाती है।

शैक्षिक तकनीकी की प्रकृति (Nature of Educational Technology)

  • शैक्षिक तकनीकी शिक्षा को दूर-दराज के इलाकों में फैलाने में सहायता देती है।
  • यह शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अधिगम की परिस्थितियों में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन लाने में सहायक है।
  • शैक्षिक तकनीकी स्वयं से सीखने को बढ़ावा देती है।
  • शैक्षिक तकनीकी अधिगम की प्रक्रिया को अधिक सरल और सशक्त बनाती है।
  • शैक्षिक तकनीकी के विकास के फल स्वरुप शिक्षण में नवीन शिक्षण विधियों तथा नवीन शिक्षण तकनीकी का विकास हुआ है।
  • शैक्षिक तकनीकी शिक्षा पर विज्ञान तथा तकनीकी के प्रभाव को प्रदर्शित करती है।
  • शैक्षिक तकनीकी निरंतर विकसित होती रहती है इसमें शिक्षक छात्र तथा तकनीकी प्रक्रियाएँ है जो एक साथ मिलकर काम करते हैं।
  • शैक्षिक तकनीकी का उद्देश्य सीखने सिखाने की प्रक्रिया को विकसित करना है।
  • यह मनोविज्ञान, इंजीनियरिंग आदि विज्ञानों के नियम से सहायता लेती है।
  • इसमें क्रमबद्ध उपागम को प्रधानता दी जाती है।

शैक्षिक तकनीकी का क्षेत्र (Scope of Educational Technology)

शैक्षिक तकनीकी का क्षेत्र इसकी अवधारणा के अनुरूप है। यदि हम शैक्षिक तकनीकी को श्रव्य-दृश्य साधनों के रूप में लेते हैं तो इसका क्षेत्र, शिक्षा में केवल श्रव्य-दृश्य साधनों तक ही सीमित रहता है। यदि शैक्षिक तकनीकी का तात्पर्य हम अभिक्रमित अध्ययन लेते हैं तो इसके क्षेत्र में अभिक्रमित-अधिगम अध्ययन सामग्री ही आती है। यदि शैक्षिक तकनीकी का अर्थ हम व्यवस्था उपागम के रूप में लेते हैं तो इसका क्षेत्र काफी बढ़ जाता है। डैरक रौन्ट्रा ने इसके निम्नांकित क्षेत्र बताये हैं-

  • अधिगम के लक्ष्य तथा उद्देश्य चिन्हित करना।
  • अधिगम वातावरण का नियोजन करना।
  • विषय-वस्तु की खोज करना तथा उन्हें संरचित (Structuring) करना।
  • उपयुक्त शिक्षण व्यूह रचनाओं (Teaching Strategies) तथा अधिगम संचार (Learning Media) का चयन करना।
  • अधिगम व्यवस्था की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना।
  • भविष्य में प्रभावशीलता बढ़ाने के लिये मूल्यांकन के आधार पर वांछित सूझ-बूझ प्राप्त करना।

शैक्षिक तकनीकी को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Influencing Educational Technology)

किसी भी राष्ट्र में शैक्षिक तकनीकी का विकास अनेक कारकों पर निर्भर रहता है। इन कारकों का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित है-

शैक्षिक तकनीकी का अर्थ

1. राजनैतिक कारक (Political Factors)— राजनैतिक कारकों से तात्पर्य है वे कारक जो राष्ट्र की राजनीतिक परिस्थितियों, राजनीतिक नीतियों तथा वैज्ञानिक अन्वेषणों एवं राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति से सम्बन्धित होते हैं। यदि शासन करने वाली पार्टी को लगता है कि किन्हीं तकनीकी विशेष के प्रयोग से उन्हें ज्यादा लाभ सम्भव है तो वह उनके विकास के लिये भरपूर प्रयास करेगी। टेलीविजन तथा दूरसंचार के क्षेत्र में छुपे अभिनव प्रयोगों में तथा उनके प्रचार-प्रसार में राजनीतिक कारकों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हाथ रहा है।

2. मनोवैज्ञानिक कारक (Psychological Factors)— मनोवैज्ञानिक कारकों के अन्तर्गत शिक्षकों, छात्रों तथा शिक्षालयों की रुचि, स्तर, प्रवृत्तियों आदि का समावेशन होता है। शिक्षकों की अभिप्रेरणा, सीखने-सिखाने की इच्छा-शक्ति, ध्यान एवं रुचि आदि का प्रभाव मनोवैज्ञानिक कारकों के अन्तर्गत समावेशित होते हैं।

3. शैक्षिक कारक (Educational Factors)— शैक्षिक कारकों में शिक्षकों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण मुख्य कारक हैं। यदि शिक्षकों को शैक्षिक तकनीकी के क्षेत्र में उचित स्तर का सुनियोजित प्रशिक्षण प्रदान किया जाये तो ये शिक्षक शैक्षिक तकनीकी के विकास में मील के पत्थर सिद्ध हो सकते हैं। ये शिक्षक शैक्षिक तकनीकी के विभिन्न उपागमों का प्रयोग करने के लिये प्रयोगशाला का कार्य करने में सक्षम हो सकते हैं।

4. आर्थिक कारक (Economic Factors)— शैक्षिक तकनीकी के विकास में आर्थिक कारक भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। किसी भी प्रयोग, अन्वेषण तथा खोज की रीढ़ ‘धन’ होता है। बिना समुचित धन के किसी भी तकनीकी का विकास, प्रसार तथा प्रशिक्षण सम्भव नहीं। शैक्षिक तकनीकी में श्रव्य-दृश्य साधनों तथा अन्य उपकरणों के लिये तथा शैक्षिक तकनीकी की प्रयोगशाला निर्माण करने के लिये भी आर्थिक अनुदान चाहिये। बिना अर्थ के न तो उपकरण खरीदे जा सकते हैं और न ही प्रयोग हो सकते हैं और न ही किसी प्रकार के परिष्करण व अन्वेषण का कार्य सम्भव है।

5. सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारक (Social and Cultural Factors)— समाज एवं संस्कृति शिक्षा का दर्पण है। जैसा समाज होगा, जैसी संस्कृति होगी वैसी ही वहाँ की शिक्षा होगी। यदि समाज में शैक्षिक तकनीकी के प्रति जागरूकता है, वांछित नेतृत्व का बोलबाला है तथा संस्कृति की नस-नस में तकनीकी का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है तो निःसंदेह शैक्षिक-तकनीकी के क्षेत्र में भी भविष्य उज्ज्वल रहेगा।

शैक्षिक तकनीकी की सीमाएँ (Limitation Of Educational Technology)

  • यह ज्ञानात्मक क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है लेकिन भावात्मक एवं क्रियात्मक क्षेत्र में योगदान सीमित ही है।
  • इसके प्रारंभिक प्रयोग में अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं सामग्री खरीदनी पड़ती है।
  • इसके प्रयोग के लिए विशेष प्रकार के शिक्षण की आवश्यकता होती है।
  • इसके माध्यम से सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान करना संभव नहीं होता है।
  • शैक्षिक तकनीकी कठोर शिल्प की मशीनों के निर्माण से संबंधित नहीं है।
  • शैक्षिक तकनीकी इंजीनियरिंग की तकनीकी शिक्षा नहीं है।

शैक्षिक तकनीकी की उपयोगिता (Utility of Educational Technology)

शैक्षिक तकनीकी की उपयोगिता आज दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विश्व का प्रत्येक देश इसे अपना रहा है। कोठारी कमीशन (1966) ने अपनी एक टिप्पणी में कहा है, पिछले कुछ सालों में भारत के विद्यालयों में कक्षा-अध्ययन को फिर से जीवन-दान देने या उसे अनुप्रमाणित करने की प्रविधियों पर काफी ध्यान दिया गया है। बुनियादी शिक्षा का पहला उद्देश्य प्राइमरी स्कूलों के सारे जीवन और कार्य-कलापों में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाना एवं बच्चे के मन, शरीर तथा आत्मा का सर्वोत्तम तथा सर्वांगीण विकास करना था। इस दृष्टि से भी शैक्षिक तकनीकी का अपना महत्त्व स्वयंसिद्ध है।

1. शिक्षक के लिए उपयोगिता:- शैक्षिक तकनीको पर शिक्षक का पूर्ण अधिकार होता है। यदि शिक्षक, शैक्षिक तकनीकी का ज्ञान प्राप्त कर उसे व्यवहार में लाता है तो वह अपने छात्रों के व्यवहार का अध्ययन भली-भाँति कर सकता है। शैक्षिक तकनीकी शिक्षक को शिक्षण व्यूह रचनाओं के ज्ञान के साथ-साथ व्यवहार अध्ययन और व्यवहार सुधार की प्रणालियों से भी अवगत कराती है तथा वैज्ञानिकता का ज्ञान प्रदान करती हैं। शैक्षिक तकनीकी शिक्षक को यह बताने में सहायता प्रदान करती है कि किस समय किस प्रकरण को स्पष्ट करने के लिए कौन सी दृश्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग किया जाये, रेडियो, टेलीविजन का उपयोग कर किस प्रकार से रेडियोविजन तथा कैसेट विजन का प्रयोग किया जाये तथा छात्रो की अध्ययन गति से अनुसार, उनके लिए कैसे अभिक्रमित अध्ययन सामग्री तैयार की जाये। माइक्रो टीचिंग, मिनी टीचिंग, समिलेटेड टीचिंग आदि नवीन विधियों का प्रयोग करने के लिए शैक्षिक तकनीकी शिक्षक का उचित मार्ग प्रदर्शन करती है।

2. प्रणाली उपागम का उपयोग:- शैक्षिक प्रशासन तथा प्रबन्ध से सम्बन्धित अनेक समस्याये शिक्षक के सामने आती हैं जिनका अध्ययन करने के लिए शिक्षक प्रणाली उपागम का प्रयोग कर सकता है। शिक्षक का कार्य किसी भी प्रकार का हो जैसे पाठ योजना बनाने का शिक्षण बेन्दुओं के चयन का या अन्य कोई कार्य हो वह शैक्षिक तकनीकी के बिना एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा सकता है। उसे निरन्तर शैक्षिक तकनीकी की सहायता लेनी पड़ेगी। आधुनिक तकनीकी युग में शिक्षकों में शैक्षिक तकनीकी की इस कारण भी आवश्यकता पड़ती है ताकि वह छात्रों के जीवन में शिक्षा के उद्देश्य तथा मनोविज्ञान की खामियो का अध्ययन करा सकें। छात्रों के व्यक्तित्व की भिन्नताओं को ध्यान में रखकर शिक्षक अभिक्रमित अनुदेशन का उपयोग करता है। अतः आधुनिक तकनीकी युग में शिक्षकों को शैक्षिक तकनीकी की अत्यन्त आवश्यकता है।

3. अधिगम के क्षेत्र में उपयोगिता:- शैक्षिक तकनीकी शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली और सार्थक बनाने में योगदान देती है। जिससे शिक्षा को एक अर्थपूर्ण दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। अधिगम के क्षेत्र में शैक्षिक तकनीकों की उपयोगिता विशेष रूप से सिद्ध हो रही है। शैक्षिक तकनीकी द्वारा शिक्षण तथा प्रशिक्षण की प्रभावपूर्ण विधियों तथा सिद्धान्तों की जानकारी प्राप्त होती है। इस क्षेत्र में शैक्षिक तकनीकी छात्रों को उनकी शिक्षण क्षमता के अनुसार ही ज्ञान कराती है। यह शिक्षण तथा प्रशिक्षण इन दोनों ही प्रक्रिया का वैज्ञानिक विवेचन करती है। सीखने के नये प्रतिमान, शैक्षिक तकनीकी की ही देन हैं। अत: हम कह सकते हैं कि शैक्षिक तकनीकी शिक्षण तथा प्रशिक्षण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाने में सहायक है।

4. समाज के लिए उपयोगिता:- आधुनिक समय में जनसाधारण के पास रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, टेलीविजन आदि की सुविधायें है। शैक्षिक तकनीकी के द्वारा इनका प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा है। अतः कहा जा सकता है कि शैक्षिक तकनीकी आज के तकनीकी युग में शिक्षक की उपादेयता बढ़ाती है तथा जनसाधारण के ज्ञानात्मक, प्रभावात्मक तथा मनोगत्यात्मक पक्षों का विकास करती है। शैक्षिक तकनीकी समाज के लिए ज्ञान के संचयन प्रचार प्रसार तथा विकास के लिए अत्यन्त उपयोगी है। शैक्षिक तकनीकी के द्वारा किसी शिक्षक नेता या समाज सुधारक को ज्ञान तथा कौशल को टेलीविजन, रेडियो तथा अभिभाषण आदि के द्वारा समाज के प्रत्येक भाग में सरलता से पहुंचाया जा सकता है। अत: इसको उपयोगिता समाज के लिए महत्त्वपूर्ण है।

शैक्षिक तकनीकी का प्रयोग शिक्षक को अनेक त्रुटियों से बचाता है। इस सन्दर्भ में गैरीसन का कथन निम्नलिखित है " यदि हम तकनीशियन हैं तो पहले से हो हमको जानकारी हो जाती है कि अमुक विधियाँ गलत होंगी। अतएव हमें त्रुटियों से बचाती हैं और मानवीय प्रेरकों का स्पष्टीकरण करती हैं। इस प्रकार व्यक्ति तथा समूह की समझ को प्राप्त करना सम्भव हो जाता है। "

शैक्षिक तकनीकी आज के तकनीकी युग में शिक्षक की उपादेयता बढ़ाती है, छात्रों व छात्राध्यापकों को प्रभावशाली विधि से सिखाती है और समाज के लिए ज्ञान के संचयन, प्रचार, प्रसार तथा विकास के लिए अत्यन्त उपयोगी है। शैक्षिक तकनीकी के माध्यम से एक प्रभावशाली शिक्षक, नेता या समाज-सुधारक के ज्ञान तथा कौशल का उपयोग, टेलीविजन, टेप तथा रेडियो, अभिभाषण आदि के द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग तथा प्रत्येक भाग तक सरलता से पहुँचाया जा सकता है।

  • सुदूर शिक्षा क्या है?
  • कंप्यूटर सहायक अनुदेशन
  • ई-अधिगम क्या है?
  • Anonymous 2:39 pm, July 20, 2023 Xxx
  • Set as Home
  • Add Favorite
  • English Hindi Dictionary
  • Hindi Dictionary

Translation Mobile

Full text translation.

  • © WordTech
  • Essay In Hindi
  • Essay In English
  • Letter Writing

शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं | शिक्षा का महत्व | meaning and definition of education in hindi

बीटीसी एवं सुपरटेट की परीक्षा में शामिल शिक्षण कौशल के विषय वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा में सम्मिलित चैप्टर शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं | शिक्षा का महत्व | meaning and definition of education in hindi आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक हैं।

शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं | शिक्षा का महत्व | meaning and definition of education in hindi

meaning and definition of education in hindi | शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं | शिक्षा का महत्व

Tags  – शिक्षा का शाब्दिक अर्थ बताइए,शिक्षा का शाब्दिक अर्थ क्या है,meaning and definition of education in hindi,definition of education in hindi,शिक्षा का अर्वाचीन अर्थ क्या है,शिक्षा का शाब्दिक अर्थ क्या है,Importance of Education in hindi,शिक्षा का संकुचित अर्थ क्या है,शिक्षा का व्यापक अर्थ क्या है,Meaning and definition of education in hindi,शिक्षा का विश्लेषणात्मक अर्थ क्या है,शिक्षा का वास्तविक अर्थ क्या है,शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं | शिक्षा का महत्व | meaning and definition of education in hindi,शिक्षा का महत्व,

शिक्षा का अर्थ / meaning of education

यह एक जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं में हम शिक्षा का अर्थ अलग अलग दृष्टि से निम्न 6 तरीकों से समझा जा सकता है-

(1) शिक्षा का अर्वाचीन अर्थ (2) शिक्षा का शाब्दिक अर्थ (3) शिक्षा का संकुचित अर्थ (4) शिक्षा का व्यापक अर्थ (5) शिक्षा का विश्लेषणात्मक अर्थ (6) शिक्षा का वास्तविक अर्थ

(1) शिक्षा का अर्वाचीन अर्थ / Modern Meaning of Education in hindi

आधुनिक समय में शिक्षा को गतिशील (Dynamic) माना गया है तथा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया (Long life process) बताया गया है, जो कि शिक्षा का व्यापक अर्थ है।

अर्वाचीन शिक्षा में शिक्षा शब्द का प्रयोग तीन रूपों में किया जाता है- (1) ज्ञान के लिये, (2) मानव के शारीरिक एवं मानसिक व्यवहार में परिवर्तन हेतु प्रक्रिया के लिये (3) पाठ्यचर्या के एक विषय के लिये।

(2) शिक्षा का शाब्दिक अर्थ / Word meaning of education in hindi

शिक्षा को अंग्रेजी भाषा में एज्युकेशन (education) कहते हैं। शिक्षाशास्त्रियों के अनुसार एजूकेशन’ शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के तीन शब्दों ‘एडूकेटम’ (Educatum), ‘एसियर’ (Educere) तथा ‘एडूकेयर’ (Educare) से हुई है।

एडूकेटम का अर्थ अन्दर से विकास करना है। लेटिन भाषा के अन्य दो शब्द एडूकेयर’ तथा एडूसियर’ हैं। इनमें से एडूकेयर (Educare) का अर्थ है-आगे बढ़ना, विकसित करना अथवा बाहर निकालना। दूसरा शब्द ‘एडूशियर’ (Educere) है, जिसका अर्थ है-बाहर निकालना।

हिन्दी का ‘शिक्षा’ शब्द संस्कृत भाषा के ‘शिक्ष्’ धातु से बना है। शिक्ष’ धातु में (आ) प्रत्यय लगाने से ‘शिक्षा’ की उत्पत्ति हुई है। ‘शिक्षा’ शब्द से तात्पर्य ‘सीखना और सिखाना’ (Learning and teaching) है। इस दृष्टि से भी शिक्षा एक प्रक्रिया है, इसमें सीखने और सिखाने की प्रक्रिया चलती रहती है।

(3) शिक्षा का संकुचित अर्थ / Narrower meaning of Education in hindi

संकुचित अर्थ में शिक्षा से अभिप्राय विद्यालयी शिक्षा से है, जिसमें नियन्त्रित वातावरण में बालक को बिठाकर पूर्व निर्धारित अनुभवों का ज्ञान करवाया जाता है। इस प्रकार की शिक्षा की एक निश्चित अवधि होती है तथा इसका एक निर्धारित पाठ्यक्रम बनाया जाता है। शिक्षा के संकुचित अर्थ में बालक का स्थान गौण तथा शिक्षक का स्थान मुख्य होता है।

(4) शिक्षा का व्यापक अर्थ / Extensive meaning of Education in hindi

व्यापक दृष्टि से शिक्षा का अर्थ उन सभी अनुभवों से है, जो बालक विभिन्न परिस्थितियों में अर्जित करता है। इस अर्थ के अनुसार शिक्षा’ आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है। बालक को प्राकृतिक वातावरण के साथ अनुकूलन करना पड़ता है। थोड़ी आयु बढ़ने के साथ वह युवक के रूप में सामाजिक एवं आध्यात्मिक वातावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करते समय अनेक अनुभव अर्जित करता है। इस प्रकार अर्जित अनुभव ही शिक्षा है।

(5) शिक्षा का विश्लेषणात्मक अर्थ / Analytical meaning of Eduration in hindi

शिक्षा शब्द इतना बहुअर्थी है कि इसकी व्याख्या विविध प्रकार से की जाती है। यहाँ शिक्षा के अर्थको और अधिक स्पष्ट करने के लिये शिक्षा शब्द का विश्लेषण करके उसके निश्चित अर्थ की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे-

(1) शिक्षा-जन्मजात शक्तियों के विकास के रूप में शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में होने वाली प्रगति के परिणामस्वरूप मनोवैज्ञानिकों की मान्यता है कि ज्ञान को छात्रों के मस्तिष्क में दूंस-ठूस कर भरना शिक्षा नहीं है। इसके विपरीत शिक्षा का अर्थ छात्र की जन्मजात शक्तियों का सर्वांगीण विकास करना है।

(2) शिक्षा-नवीन सूचनाओं के रूप में-कुछ व्यक्तियों के मतानुसार नवीन सूचनाओं का संग्रह तथा निष्पादन ही शिक्षा है, वे सूचनाओं को ही ज्ञान कहते हैं। यद्यपि शिक्षा प्रक्रिया में सूचनाएं सहायक होती हैं, किन्तु ये शिक्षा का स्थान ग्रहण नहीं कर सकी।

(3) शिक्षा-एक गतिशील प्रक्रिया के रूप में शिक्षा एक गतिशील प्रक्रिया है जो व्यक्ति एवं समाज दोनों को ही विकास के पथ पर अग्रसर करती है।

(4) शिक्षा-विद्यालय की परिधि के सीमित ज्ञान के रूप में-कुछ विद्वान् शिक्षा को विद्यालय की परिधि तक ही सीमित मानते हैं किन्तु शिक्षा के सम्बन्ध में इस प्रकार की धारणा दोषपूर्ण है।

(6) शिक्षा का वास्तविक अर्थ (Real meaning of Education)

( Education ) शिक्षा के शाब्दिक, संकुचित, व्यापक और विश्लेषणात्मक अर्थ से शिक्षा की वास्तविक धारणा स्पष्ट नहीं होती। प्रश्न यह उठता है कि हमको शिक्षा का कौन-सा रूप स्वीकार करना चाहिये? शिक्षा का शाब्दिक अर्थ स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यह आवश्यक नहीं कि शाब्दिक अर्थ वास्तविक अर्थ भी हो। संकुचित अर्थ में शिक्षा को विद्यालय की सीमाओं में बाँध दिया जाता है और नियन्त्रित वातावरण में पूर्व निर्धारित अनुभवों का ज्ञान बालकों के मस्तिष्क में ठूसकर भरा जाता है। इससे मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों की अवहेलना होती है।

शिक्षा की परिभाषाएँ / Definitions of Education in hindi

Education या शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी ताकत है। शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं में हम शिक्षा के अर्थ जानने के बाद अब हम शिक्षा की परिभाषाओं को अलग अलग दृष्टि में निम्न तरीको से समझ सकते हैं –

1.आध्यात्मिकता के विकास की दृष्टि से शिक्षा की परिभाषाएं

(1) विष्णुपुराण के अनुसार- “विद्या वह है जो मुक्ति दिलाये।” (सा विद्या या विमुक्तये)

(2) विवेकानन्द के शब्दों में, “मनुष्य की अन्तर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है।”

(3) टैगोर का मानना है कि “शिक्षा का अर्थ मस्तिष्क को इस योग्य बनाना है कि वह शाश्व् सत्य की खोज कर सके, उसे अपना बना सके और उसको अभिव्यक्त कर सके।”

(4) अरस्तू के मत में, “शिक्षा व्यक्ति की मानसिक शक्ति का विशेष रूप से विकास करती है, जिससे वह परम सत्य, शिव और सुन्दर के चिन्तन का आनन्द प्राप्त कर सके।”

(5) महात्मा गाँधी के अनुसार- “शिक्षा से मेरा तात्पर्य उस प्रक्रिया से है, जो बालक एवं मनुष्य के शरीर, आत्मा एवं मन का सर्वोत्कृष्ट विकास कर सके।”

2. जन्मजात शक्तियों को अभिव्यक्त करने की दृष्टि से शिक्षा की परिभाषाएं

(1) फ्रोबेल के शब्दों में, “शिक्षा एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा बालक अपनी जन्मजात शक्तियों को अभिव्यक्त करता है।”

(2) सुकरात के अनुसार- “शिक्षा से तात्पर्य प्रत्येक व्यक्ति के मस्तिष्क में निहित संसार के सर्वमान्य विचारों को प्रकाश में लाना है।”

(3) काण्ट के अनुसार- “शिक्षा व्यक्ति की उन सब पूर्णताओं का विकास है, जिनकी उनमें क्षमता है।”

3. वैयक्तिक विकास की दृष्टि से

(1) टी.पी.नन के शब्दों में, “शिक्षा व्यक्ति की वैयक्तिकता का पूर्ण विकास है, जिससे यह अपनी क्षमता अनुसार मानव जीवन में योगदान कर सके।”

(2) हरबर्ट के अनुसार -“शिक्षा नैतिक चरित्र का उचित विकास है।”

(3) मिल्टन का कहना है-“ मैं पूर्ण एवं उदार शिक्षा उसको कहता हूँ जो व्यक्ति को निजी एवं सार्वजनिक, शान्ति एवं युद्धकालीन कार्यों की दक्षता, सुन्दरता एवं न्यायोचित ढंग से करने के योग्य बना देती है।”

4. वातावरण के साथ अनुकूलन करने की दृष्टि से

(1) एच.एच. हार्न के शब्दों में, “शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मनुष्य प्रकृति, समाज एवं विश्व के चरम स्वरूप के साथ अनुकूलन स्थापित करता है।”

(2) टैगोर के अनुसार- “सर्वोच्च शिक्षा वह है, जो हमें केवल सूचनाएँ ही नहीं देती, बल्कि हमारे जीवन और सम्पूर्ण सृष्टि में एकरसता पैदा करता है।”

(3) जॉन डीवी के मत में, “शिक्षा व्यक्ति की उन समस्त आन्तरिक शक्तियों का विकास है, जिससे वह अपने वातावरण पर नियन्त्रण रख सके तथा अपनी सम्भावनाओं को पूर्ण कर सके।”

शिक्षा की विशेषताएं / properties of education in hindi

1.शिक्षा एकगतिशील प्रक्रिया (Education is dynamicprocess)- शिक्षा समय के समान गतिशील है, जिस प्रकार समय कभी नहीं रुकता, चलता ही रहता है, ठीक इसी प्रकार शिक्षा की प्रक्रिया भी लगातार चलती रहती है और प्राप्त ज्ञान में अधिक वृद्धि करती है, साथ ही मनुष्य के जीवन को उत्तम, प्रगतिशील तथा आनन्दमयी बनाता है।

2. शिक्षा द्विमुखी प्रक्रिया (Education is bipolar process)- यह प्रक्रिया शिक्षक तथा विद्यार्थी के बीच होती है, जिसमें विद्यार्थी का स्थान अधिक महत्त्वपूर्ण है। जब तक विद्यार्थी सक्रिय नहीं होगा तब शिक्षक कितनी ही अच्छी विधि से शिक्षा प्रदान करे, वह निरर्थक ही होगी और न ही शिक्षक के निष्क्रिय रहने पर उत्तम शिक्षा दी जा सकती है। प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री एडम्स (Adams) तथा रॉस (Ross) के अनुसार शिक्षा द्विमुखी प्रक्रिया है।

3.शिक्षा त्रिमुखी प्रक्रिया (Education is tripolar process)- डीवी (Dewey) के अनुसार, शिक्षा त्रिमुखी प्रक्रिया है क्योंकि शिक्षक तथा विद्यार्थी के अतिरिक्त प्राकृतिक तथा सामाजिक वातावरण भी शिक्षा पर प्रभाव डालता है।

4. जन्मजात शक्तियों का विकास (Development innate powers)- यदि बालक की आन्तरिक शक्तियों को बिना जाने उसे शिक्षा दी जायेगी तो उसका विकास अवरुद्ध हो जायेगा। इसलिये बालक की क्षमताओं और रुचियों को ध्यान में रखना आवश्यक है। इससे उसमें निहित क्षमताओं तथा शक्तियों का समुचित विकास किया जा सकता है, जैसा कि सुकरात (Socrates), एडीसन (Addison) एवं फ्रॉबेल (Froebel) का मत है।

5. केवल पुस्तकीय ज्ञान (Not only bookish knowledge)- पुस्तकीय ज्ञान से तात्पर्य है-संकुचित ज्ञान, जो केवल विद्यालयों में पाठ्यक्रम के अनुसार दिया जाता है शिक्षा का अर्थ केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं है वरन् यह सभी ज्ञान शिक्षा के अन्तर्गत आता है, जो बालक घर, पार्क, सड़क तथा अन्य स्थानों पर सीखता है।

6.सामाजिक विकास की प्रक्रिया (Process of social development)- शिक्षा केवल व्यक्ति विशेष की ही उन्नति नहीं करती अपितु यह व्यक्ति की सहायता से समाज, देश, संस्कृति तथा अन्य वातावरणों को भी समृद्धिशाली बनाती है क्योंकि पाठ्यक्रम में समाज, राष्ट्र एवं साहित्य सम्बन्धी सामग्री दी जाती है। जिससे बालक परिचित होता है और रुढ़ियों के विरुद्ध संघर्ष का प्रयास करके समाज और साहित्य को परिष्कृत करता है। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि शिक्षा का क्षेत्र व्यापक है और मानव मात्र ही नहीं अपितु सम्पूर्ण सृष्टि ही इसकी विषय-वस्तु है। साथ ही साथ स्वच्छन्द चिन्तन को भी इसमें सम्मिलित किया जाता है।

शिक्षा का महत्त्व / Importance of Education in hindi

शिक्षा के अर्थ एवं परिभाषाओं पर विचार करने से यह स्पष्ट हो गया है कि मानव की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली शिक्षा अवश्य ही अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। शिक्षा का महत्त्व ही उसके कार्य हैं। शिक्षा व्यक्ति के प्रत्येक पहलू को विकसित करके उसका चारित्रिक निर्माण करती है अर्थात् मानवता का पाठ पढ़ाती है।

महत्त्व की दृष्टि से शिक्षा के कार्य निम्नलिखित बिन्दुओं में विभक्त किये गये हैं -(1) व्यक्ति से सम्बन्धित कार्य। (2) समाज से सम्बन्धित कार्य। (3) राष्ट्र सम्बन्धी कार्य । (4) प्राकृतिक वातावरण सम्बन्धी कार्य।

1. व्यक्ति से सम्बन्धित कार्य (Functions relating to individualy)

शिक्षा के व्यक्ति से सम्बन्धित कार्य निम्नलिखित हैं-

(1) आन्तरिक शक्तियों का विकास (Development of innate powers)- शिक्षा मनुष्य की अन्तर्निहित शक्तियों का समुचित विकास करती है, जिससे वह कल्पना, तर्क अथवा जिज्ञासा द्वारा नवीन योगदान दे सके । शिक्षा द्वारा उसकी आन्तरिक शक्ति का पूर्ण लाभ उठाया जा सकता है।

(2) व्यक्तियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का उचित विकास (Proper development of personality)- शिक्षा द्वारा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है, जैसे-शारीरिक, मानसिक, धार्मिक, नैतिक, आध्यात्मिक, संवेगात्मक आदि।

(3) भावी जीवन हेतु तैयारी (Preparation for future life)- शिक्षा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करके उसे प्रत्येक क्षेत्र में सक्षम बनाती है। इससे व्यक्तिगत, सामाजिक, राजनैतिक, पारिवारिक जीवन सुखमय तथा आनन्दमय व्यतीत होता है।

(4) नैतिक उत्थान (Moral development)- शिक्षित व्यक्ति अच्छे-बुरे कार्यों में आसानी से भेद कर लेता है, फलस्वरूप वह बुरी प्रवृत्तियों से बचने का प्रयास करता है और दूसरों को भी ऊँचा उठाने का प्रयास करता है।

(5) मानवीय गुणों का विकास (Developrnent of human virtues)- शिक्षा के द्वारा घृणा,द्वेष,क्रोध एवं लालच आदि से छुटकारा मिल जाता है तथा सद्भावना, प्रेम, सहकारिता, दया आदि का विकास होता है।

2. समाज सम्बन्धी कार्य (Functions relating to society)

शिक्षा के समाज से सम्बन्धित कार्य निम्नलिखित हैं-

(1) सामाजिक नियमों का ज्ञान (Knowledge of social laws) -मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज के बिना वह एक पल भी नहीं रह सकता। अत: मानव के लिये आवश्यक है कि वह समाज के नियमों की जानकारी रखे, जिससे समाज में उसका सम्मानित स्थान हो। यह शिक्षा द्वारा ही सम्भव है।

(2) प्राचीन साहित्य का ज्ञान (Knowledge of past literature)- शिक्षा के माध्यम से होने वाला प्राचीन साहित्य का ज्ञान हमें समाज की पिछली तस्वीर से अवगत कराता है और बताता है कि आज का समाज किस प्रकृति का है? भूत तथा वर्तमान के आधार पर हम भविष्य की कल्पना आसानी से कर सकते हैं।

(3) कुरीतियों के निवारण में सहायक (Helpful in removing the bad tradi-tions)- शिक्षा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणामों से अवगत कराकर उसके प्रति शीत क्रान्ति लायी जा सकती है, जैसे-जाति प्रथा, प्रदेशवाद, बाल-विवाह आदि।

(4) सामाजिक भावना का विकास (Development of social feelings) -न व्यक्ति समाज से पृथकह सकता है और न ही किया जा सकता है। अत: उसमें प्रेम, परोपकार, दया, भाईचारे की भावना आनी चाहिये, जैसा कि एच, गार्डन ने कहा है, “शिक्षक को यह जानना आवश्यक है कि वह सामाजिक प्रक्रिया को उन व्यक्तियों को समझाने की दिशा में कार्य करे जो इसे समझने में असमर्थ हैं।”

(5) सामाजिक उन्नति में सहायक (Helpful in social development)- शिक्षा सामाजिक क्रियाओं एवं तथ्यों का लेखा-जोखा साहित्य के रूप में रखती है। अतः अगली पीढ़ी उसकी कमियों को समझकर उसे दूर करने का प्रयास करती है। इसका परिणाम आदिकाल से लेकर आधुनिक अवस्था तक की प्रगति है।

(6) सभी धर्मों के विषय में उदार दृष्टिकोण (A kind attitude toward all religions)- धार्मिक दृष्टि से देखा जाय तो अनेक वाद-विवाद धर्मों के कारण ही होते हैं। यदि निष्पक्ष भावना से देखा जाय तो कोई भी धर्म दूषित विचारों को स्थान नहीं देता। उन सभी धर्मों के आदर्शों पर चला जाये तो सभी उन्नति के पथ पर ले जाते हैं। अत: शिक्षा का तुलनात्मक अध्ययन इस समस्या को दूर कर सकता है।

3. राष्ट्र सम्बन्धी कार्य (Functions relating to nation)

शिक्षा के राष्ट्र सम्बन्धी कार्य निम्नलिखित हैं-

(1) भावात्मक एकता (Emotional integration)- धर्म, जाति, राज्य, भाषा, रीति- रिवाज एवं पहनावे को देखते हुए भारत में अनेक भिन्नताएँ पायी जाती हैं। हम अपने धर्म को अच्छा समझते हैं तथा दूसरों के धर्मको बुरा, यही कारण है कि आये दिन झगड़े होते रहते हैं। इसके निवारण का उपाय शिक्षा है, जो समस्त धर्मों के मूलभूत सिद्धान्तों को समझा सकती है।

(2) कुशल नागरिक (Efficient citizens)- शिक्षा द्वारा अच्छे नागरिकों का निर्माण किया जा सकता है क्योंकि किसी भी राष्ट्र की आधारशिला नागरिक हैं। शिक्षा के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को उसके कर्तव्यों तथा अधिकारों का ज्ञान कराया जा सकता है।

(3) राष्ट्रीय विकास (National development)- प्रत्येक राष्ट्र का विकास उसके नागरिकों पर निर्भर है, यदि देश के सभी व्यक्ति शिक्षित होंगे तो निश्चित ही राष्ट्र के नागरिक आत्म-निर्भर बनेंगे, इससे प्रत्येक नागरिक की आय में वृद्धि होगी। इस प्रकार राष्ट्रीय आर्थिक विकास दृष्टिगोचर होगा।

(4) राष्ट्रीय एकता (National integration)- जातिवाद, राज्य तथा क्षेत्र भाषा को लेकर अनेक झगड़े खड़े हो जाते हैं। भारतवासी कहलाने वाले हम अपने को पंजाबी, बंगाली एवं गुजराती कहते हैं तथा अपनी-अपनी भाषा को प्रमुख मानते हैं, ऐसा क्यों? शिक्षा द्वारा यह भावनाएँ दूर करके भारतीयता की भावना लायी जा सकती है।

(5) सार्वजनिक हित सम्बन्धी (Related to public welfare)- आजकल मानव अत्यधिक स्वार्थी हो गया है, शिक्षा ही यह समझा सकती है कि सभी का हित होगा तो उसमें कुछ अपना भी हित हो सकता है। केवल स्वयं के भले में दूसरों का तो लेशमात्र भी भला नहीं हो सकता, इसलिए स्वार्ण की भावना छोड़कर सार्वजनिक हित को ध्यान में रखना चाहिये।

(6) राष्ट्रीय आय सम्बन्धी (Related to national income) -आजकल शिक्षा का कोई उद्देश्य नहीं है, यदि शिक्षा को पुस्तकीय रूप न देकर व्यावसायिक शिक्षा का रूप दें तो बेरोजगार व्यक्ति स्वयं कुछ व्यवसाय कर सकते हैं, जिससे देश का बोझ हल्का होने के साथ-साथ राष्ट्रीय आय में भी वृद्धि हो सकती है।

(7) अधिकार तथा कर्तव्यों का ज्ञान (Knowledge of rights and duties) -शिक्षा द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को उसके अधिकार तथा कर्तव्यों का ज्ञान कराकर देश के प्रति क्रियाशील बनाया जा सकता है तथा उसमें राष्ट्रीय तथा भावनात्मक एकता का विकास देश के हित में किया जा सकता है।

4. वातावरण सम्बन्धी कार्य (Functions relating to environment)

शिक्षा के वातावरण से सम्बन्धित कार्य निम्नलिखित हैं-

(1) वातावरण समायोजन (Adaptation toenvironment)- -मानव एक विवेकशील प्राणी है। अत: वह वातावरण की विषमताओं को सहन करते हुए उनसे बचने के उपाय ढूँढ़कर उनको अपने अनुकूल बनाने का प्रयास करता है। शिक्षा उसकी समस्याओं को हल करने में और अधिक सहायता करती है, जो उससे पूर्व के व्यक्तियों द्वारा किये गये समायोजन के आधार पर होता है। ट्रामसन ने लिखा है-“वातावरण शिक्षक है और शिक्षा का कार्य है छात्र को उस वातावरण के अनुकूल बनाना, जिससे वह जीवित रह सके और अपनी मूल प्रवृत्तियों को सन्तुष्ट करने के लिये अधिक से अधिक सम्भव अवसर प्राप्त कर सके।”

(2) वातावरण परिवर्तन (Modification of environment)- जब व्यक्ति वातावरण से समायोजन करने में असफल रहता है तो वह वातावरण में ही सुधार का प्रयास करता है। जिसमें शिक्षा अत्यधिक महत्त्वपूर्ण कार्य करती है। यह सरल हल निकाल देती है और व्यक्ति वातावरण पर अधिकार प्राप्त करने के प्रयत्न करता है। जॉन डीवी के अनुसार-“वातावरण से पूर्ण अनुकूलन करने का अर्थ है-मृत्यु। आवश्यकता इस बात की है कि वातावरण पर नियन्त्रण रखा जाये।”

आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण बाल मनोविज्ञान कोर्स

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए

खुद को हमेशा पॉजिटिव कैसे रखे ।

आपको यह टॉपिक कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए । और इस टॉपिक शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं | शिक्षा का महत्व | meaning and definition of education in hindi को अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – definition of education by different authors,meaning of education in hindi,meaning of education in hindi,education ka matlab kya hota hai,education definition in hindi,एजुकेशन मतलब क्या होता है,शिक्षा से आपका क्या अभिप्राय है,शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषा,शिक्षा का अर्थ और परिभाषा,शिक्षा का क्या अर्थ होता है,शिक्षा से क्या अभिप्राय है,शिक्षा का क्या अर्थ है,education शब्द की उत्पत्ति,एजुकेशन किस भाषा का शब्द है,शिक्षा का शाब्दिक अर्थ,शिक्षा की परिभाषा हिंदी में,कांसेप्ट ऑफ़ एजुकेशन,व्हाट डू यू मीन बय एजुकेशन,शिक्षा का महत्व इन हिंदी,शिक्षा का महत्त्व,Importance of Education in hindi,शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं | शिक्षा का महत्व | meaning and definition of education in hindi,शिक्षा का महत्व,

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

educational trip meaning in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

educational trip meaning in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

educational trip meaning in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

educational trip meaning in hindi

  • Study Abroad /

एजुकेशनल काउंसलिंग क्या है?

' src=

  • Updated on  
  • मई 26, 2023

Educational Counselling

Educational Counselling एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने करियर और अध्ययन से जुड़े सभी प्रश्न पूछ सकते हैं और सभी प्रश्न का उत्तर समझ सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है परंतु आप विदेश में एमबीबीएस जैसे- यूके में एमबीबीएस , जापान में एमबीबीएस , ऑस्ट्रेलिया में एमबीबीएस आदि करना चाहते हैं, तो Educational Counselling in Hindi में काउंसलर आपको तरह-तरह के स्कॉलरशिप जिनसे आपको अधिक लाभ हो सकता है के बारे में भी बताते हैं। हम सभी, किसी न किसी बिंदु पर, इस पहेली से गुजरते हैं। हमें लगता है कि हमें किस करियर में आगे बढ़ना चाहिए। इस ब्लॉग में, हम Educational Counselling (एजुकेशनल काउंसलिंग) की आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं यह बताएंगे। 

This Blog Includes:

एजुकेशनल काउंसलिंग क्या होती है, एजुकेशनल काउंसलर किसे कहते हैं, एजुकेशनल काउंसलर कैसे बनें, एजुकेशनल काउंसलर किन चिंताओं का ध्यान रखता है, एजुकेशनल काउंसलिंग और गाइडेंस, वोकेशनल काउंसलिंग, करियर काउंसलिंग, एक एजुकेशनल काउंसलर क्या करता है, एजुकेशनल काउंसलिंग का महत्व, छात्रों के लिए करियर परामर्श, एग्जीक्यूटिव प्रोफेशनल के लिए एजुकेशनल काउंसलिंग, एजुकेशनल काउंसलिंग ppt, एजुकेशनल काउंसलिंग की प्रकृति, एजुकेशनल काउंसलिंग के लाभ, स्टडी अब्रॉड कॉउंसलिंग, leverage edu स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप, leverage edu ऑफर क्या है, भारत और विदेश में एजुकेशनल काउंसलिंग कोर्सेज, विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज, भारत के टॉप कॉलेज, योग्यता , आवेदन प्रक्रिया , आवश्यक दस्तावेज़  , leverage edu के स्टूडेंट रिव्यूज़.

Educational Counselling मुख्य रूप से छात्रों को उनके अध्ययन में सही विकल्प बनाने में सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने से जुड़ी हुई है, चाहे वह उनकी शैक्षिक योजनाएं, करियर की चिंता, स्ट्रीम और विशेषज्ञता का चुनाव और साथ ही साथ कॉलेज या विश्वविद्यालय का चयन उनकी रुचि और पसंद के अनुसार हो। छात्रों को उनकी शैक्षिक योजनाओं के विकास, उपलब्ध कोर्सेज की पसंद, और कॉलेज या तकनीकी स्कूल की पसंद में सलाह और सहायता प्रदान करने से संबंधित परामर्श विशेषता Educational Counselling कहलाती है।

एक एजुकेशनल काउंसलर मुख्य रूप से शैक्षणिक वातावरण में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ काम करता है। कई स्कूलों में छात्रों को सही करियर खोजने में मदद करने के लिए अपने स्वयं के एजुकेशनल काउंसलर होते हैं और अपने अध्ययन में विशेष रूप से विशेष बच्चों की जरूरत के बारे में सूचित विकल्प बनाते हैं और एजुकेशनल काउंसलर भी छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा को प्रभावित करने वाले व्यक्तिगत मुद्दों से निपटने में सहायता करते हैं। इस तरह के मुद्दों को हल करने के लिए एजुकेशनल काउंसलर छात्र के माता-पिता या अभिभावक या शिक्षकों के साथ भी बातचीत करता है ताकि उन्हें छात्र की समस्याओं का सबसे अच्छा समाधान निकालने में मदद मिल सके।

एजुकेशनल कॉउंसलर कैसे बनें के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • एजुकेशनल काउंसलर बनना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, सोशल वर्क जैसे विषय की पढ़ाई करें।
  • ग्रेजुएशन में भी ऐसे ही विषय पढ़े तथा इसके बाद कॉउंसलिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करें।
  • चाहें तो इसके बाद डॉक्टरेट भी कर सकते हैं।
  • एजुकेशनल काउंसलर बनने के लिए वैसे तो कोई विशेष कोर्स उपलब्ध नहीं है, लेकिन गाइडेंस एंव काउंसलिंग के अधिकतर कोर्सेज में एजुकेशनल काउंसलिंग का विषय भी शामिल होता है।
  • साइकोलॉजी की पृष्ठभूमि वाले काउंसलरों के लिए यह करियर बेहतर है क्योंकि उन्हें व्यक्तित्वों को बेहतर समझ होती है। कुछ वर्ष का अनुभव रखने वाले भी करियर काउंसलिंग तथा काउंसलिंग में करियर बना सकते हैं।
  • पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रैक्टिस शुरू करें।

एक एजुकेशनल काउंसलर सिर्फ शिक्षा पर नहीं और भी बहुत सी बातों का ध्यान रखता है। यहां कुछ अन्य चिंताओं के बारे में बताया गया है, जिन्हें एजुकेशनल काउंसलर को ध्यान रखने की आवश्यकता है:

  • पारिवारिक समस्याएं
  • यौवन संबंधी प्रश्न
  • शैक्षिक और करियर विकल्पों पर सलाह
  • पारिवारिक सहायता प्रदान करना
  • परिवहन की समस्याएं
  • ग्रेड के बारे में चिंता

एजुकेशनल काउंसलिंग के प्रकार

Educational Counselling के तीन मुख्य प्रकार हैं। जिनके बारे में आपको जानना चाहिए, जो कि इस प्रकार हैं:

कंसल्टेशन और कॉउन्सलर्स शैक्षिक आवश्यकताओं के अनुसार छात्रों को सही गाइडेंस प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, यह हाई स्कूल पूरा करने के बाद सबसे अच्छा कॉलेज और कोर्स खोजने के लिए सही स्ट्रीम का चयन करते हैं। एजुकेशनल कांउसलर आमतौर पर स्कूलों और कॉलेजों में पाए जाते हैं और आप अपनी शैक्षणिक यात्रा के लिए सही एडवाइस प्राप्त करने के लिए educational counselling सेवाओं से मार्गदर्शन भी ले सकते हैं।

वोकेशनल काउंसलिंग करियर काउंसलिंग के समान है, लेकिन जिस क्षेत्र या उद्योग में वे काम करना चाहते हैं, उनके हितों और मांगों के अनुसार किसी व्यक्ति के लिए सही बिज़नेस या नौकरी का अवसर खोजने पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है।

करियर काउंसलिंग शैक्षिक और बिज़नेस काउंसलिंग का एक ओवरऑल कॉम्बिनेशन है, क्योंकि यह छात्रों और काम करने वाले पेशेवरों दोनों पर केंद्रित है और उन्हें सही मेंटरशिप प्रदान करता है जो उन्हें अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा के हर चरण में चाहिए।

जब हम एक एजुकेशनल काउंसलर के बारे में सोचते हैं, हमारे दिमाग में सुखद रूप से बात करने वाला, अच्छी तरह से प्रेरित और उच्च प्रेरित व्यक्ति की छवि बन जाती है। करियर गाइडों का महत्व इस तरह से बढ़ गया है कि स्कूलों और कॉलेजों ने छात्रों के लिए समर्पित एजुकेशनल काउंसलिंग कक्ष स्थापित किए हैं। इसके अलावा, आधुनिक शिक्षा प्रणाली में एक एजुकेशनल काउंसलिंग की कई भूमिकाएँ होती हैं। ये एजुकेशनल काउंसलर आपको अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर निर्णय लेने में सहायता करते हैं इसके अलावा आपको यह महसूस करने में मदद करते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं। यह एजुकेशनल काउंसलर है जो आपकी जटिल भावनाओं को समझता है और आपको अपने विचारों को उस दिशा में चैनलाइज करने में मदद करता है जहाँ आप जीवन बदलने का निर्णय लेने में सक्षम हैं। 

एजुकेशनल काउंसलिंग की प्रत्येक छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि यह उनकी अकादमिक और व्यावसायिक यात्रा के हर चरण में उन्हें  सही निर्णय लेने में मदद करता है। हम में से कई लोग सोचते हैं कि हमें अपनी शैक्षिक या करियर खोज में किसी पेशेवर मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सही गुरु वास्तव में आपके जीवन को बदल सकते हैं। आइए एक छात्र और कार्यरत पेशेवर के लिए एजुकेशनल काउंसलिंग के महत्व पर एक नज़र डालें:

छात्रों के लिए कुछ करियर परामर्श नीचे दिए गए हैं:

  • पढ़ाई के बारे में जानने या कैरियर के रूप में आगे बढ़ने में आपकी रुचि है।
  • अपने अकादमिक लक्ष्यों को स्पष्ट करना।
  • अपनी शैक्षिक आकांक्षाओं की दिशा में सूचित कदम उठाते हुए।
  • अपनी रुचि और पसंद के अनुसार करियर प्लान बनाएं।
  • अपने बजट के तहत शैक्षणिक विकल्प खोजना।
  • स्वयं सोचने समझने की क्षमता में विकास।
  • अपने शैक्षणिक विकल्पों के बारे में आश्वस्त रहें।
  • छात्रों को अपने सपनों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय करें।

एग्जीक्यूटिव प्रोफेशनल के लिए एजुकेशनल काउंसलिंग के कुछ पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं:

  • हायर स्टडीज या पढ़ाई जारी रखने के लिए मार्गदर्शन।
  • अपने सपनों की नौकरी के लिए सही स्किल और शिक्षा का लाभ उठाएं।
  • करियर में बदलाव लाने में मेंटर की मदद।
  • करियर के सर्वोत्तम अवसरों का पता लगाना।
  • इंटरव्यू के लिए तैयारी करना।
  • सही करियर खोजने के लिए अपने व्यक्तित्व, शक्तियों और कमजोरियों को समझना।
  • मध्य-करियर में बदलाव या नौकरियों को बदलना।

इन वर्षों में, शिक्षा क्षेत्र सहित लगभग हर उद्योग में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इसके कारण, एजुकेशनल काउंसलिंग की आवश्यकता बढ़ गई है।  इसके अलावा, नई टेक्नोलॉजीज के आने के साथ, काउंसलिंग के  प्रकार और  पैटर्न में बदलाव देखा गया है। पारंपरिक प्रक्रिया के अलावा, ऑनलाइन करियर काउंसलिंग ने छात्रों को एक बटन के क्लिक पर विश्व स्तरीय सत्र का लाभ उठाने का मौका दिया है। वे अपने शेड्यूल को आसानी से बुक और एक्सेस कर सकते हैं। भूगोल और विकास के बावजूद, कोई भी दुनिया में कहीं भी काउंसलिंग का विकल्प चुन सकते है। 

दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक परामर्शदाता की तलाश है? आज हमारे ‍ Leverage Edu काउंसलर्स के साथ एक मुफ्त सत्र के लिए साइन अप करें!

कई प्रकार के कोर्स और सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की उपलब्धता के कारण, हम अक्सर करियर चुनते समय खुद को दुविधा में फंसते हुए पाते हैं। ऐसे चरण में एजुकेशनल काउंसलिंग महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए, यदि आप यह भी जानना चाहते हैं कि छात्रों के लिए एजुकेशनल काउंसलिंग क्यों आवश्यक है तो नीचे सूचीबद्ध कुछ कारण एजुकेशनल काउंसलिंग पर विचार करने के लिए दिए गए हैं:

  • यह आपके जुनून और उन चीज़ों को महसूस करने में आपकी मदद करता है जो आपके लिए अच्छे हैं।
  • SWOT  एनालिसिस का उपयोग करते हुए , आपको अपनी कमजोरियों और शक्तियों के बारे में पता चलता है।
  • यह आत्मविश्वास विकसित करता है और आपको सूचित निर्णय लेने में सहायता करता है। 
  • यह आपको उन चुनौतियों को दूर करने में मदद करता है जो आपके रास्ते में आने की संभावना है और आपको इसके लिए पहले से तैयारी करने की अनुमति देता है। 
  • परामर्श विचार में स्पष्टता लाता है और कैरियर से संबंधित तनाव को कम करता है। 
  • यह आपको नकारात्मक लक्षणों को बाहर निकालने में मदद करके व्यवहार में सुधार करने का अवसर देता है। 

 क्या आप जानते हो?  : एजुकेशनल काउंसलिंग, काउंसलिंग के सबसे सामान्य प्रकारों में से एक है। काउंसलिंग के कुछ और सामान्य प्रकार हैं गाइडेंस एंड करियर काउंसलिंग, फैमिली काउंसलिंग, मेंटल हेल्थ काउंसलिंग, इंडिविजुअल काउंसलिंग, थेरेपी काउंसलिंग और बहुत कुछ!

विदेश में अध्ययन करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए स्टडी अब्रॉड काउंसलिंग बहुत ध्यान रखता है। विदेशों में एक काउंसलर को यूनिवर्सिटी का चयन करने और उन विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने की प्रक्रिया में आदर्श रूप से आपकी मदद करता है। हालांकि, अपने आप में विदेश में अध्ययन की प्रक्रिया में केवल विश्वविद्यालय में प्रवेश की तुलना में बहुत सारी बाधाएं शामिल हैं। Leverage Edu केवल स्टडी अब्रॉड काउंसलिंग प्रदान नहीं करता है, बल्कि बहुत  सारी मदद करता है।

Leverage Edu ने हाल ही में विदेश में आगामी शैक्षणिक प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले मेधावी भारतीय छात्रों के लिए ₹7,00,00,000 मूल्य की भारत की सबसे बड़ी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की। प्रत्येक पखवाड़े में एक रोलिंग एप्लिकेशन और विजेताओं की घोषणा के साथ,  Leverage Edu स्कॉलरशिप  का उद्देश्य फाइनेंशियल बोझ को कम करना और जीवन के सभी क्षेत्रों से भारतीयों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को समान बनाना है। इस स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें इस लिंक पर –  Leverage Edu ने ₹7 करोड़ की भारत की सबसे बड़ी स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप लॉन्च की

जब छात्रों और काम करने वाले प्रोफेशनल्स को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने की बात आती है, तो सबसे पहले Leverage Edu का नाम आता है। इसके साथ हम यह सुनिश्चित करते हैं कि व्यवसाय के लिए नैतिक जिम्मेदारी क्या होनी चाहिए। जो पूरी तरह से प्रभावी मॉडल पर काम करें, जहां पर रिजल्ट और गुणवत्ता बाकी सभी चीजों के लिए सबसे बेहतर हो, इसी वजह से हम भारत में सबसे तेजी से बढ़ते शिक्षा-संबंधी बाजार में सबसे आगे खड़े है। हमसे बड़ी संख्या में छात्र अपने पसंदीदा नौकरी के लिए एजुकेशनल काउंसलिंग ले रहे हैं। हम, Leverage में, मानते हैं कि परामर्श का लक्ष्य केवल तभी पूरा होता है जब कोई छात्र सीमाओं और वित्तीय बाधाओं की परवाह किए बिना सर्वोत्तम संभव शिक्षा प्राप्त करता है। यही कारण है कि हम कई सफलता की कहानियों का हिस्सा होने पर गर्व करते हैं। 

  • Leverage Edu में, पेशेवर काउंसलर आपके जुनून को पहचानने और उसका विश्लेषण करने के लिए एक साइकोमेट्रिक टेस्ट आयोजित करते हैं। अपने करियर को दिशा देने का एक अभिनव तरीका, परीक्षण आपकी जन्मजात प्रतिभा और झुकाव की खोज पर केंद्रित है।
  • अपने लिए सही करियर चुनने से पहले कई क्षेत्रों की खोज करने की ओर झुकाव? आप अपने काउंसलरों की मदद से अपने हित के क्षेत्रों में डिप्लोमा और अल्पकालिक पाठ्यक्रम खोज सकते हैं और अपने हितों और कैरियर की आकांक्षाओं को सुलझाने में गहराई से उतर सकते हैं और इसके अनुसार एक सूचित विकल्प बना सकते  हैं। 
  • विदेश में पढ़ाई के इच्छुक हैं ? हमारे Leverage Edu मेंटर्स से सहायता लें और हम आपको सही छात्रवृत्ति के अवसर खोजने के लिए उद्देश्य (एसओपी) और लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (सिफारिशें) दर्ज करने से पूरी प्रवेश प्रक्रिया को छांटने के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम और विश्वविद्यालय का चयन करने में मार्गदर्शन करेंगे। 
  • Leverage Live आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय के लिए विदेश में आवेदन करने के लिए अपने सपनों के अंक प्राप्त करने के लिए सफलतापूर्वक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है! हम आपके चुने हुए स्टैंडर्ड परीक्षा में आवश्यक अध्ययन सामग्री और तैयारी गाइड के साथ सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्री फैकल्टी द्वारा व्यक्तिगत ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान करते हैं! यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन डेमो सत्र के लिए बुक करें !
  • एजुकेशनल काउंसलिंग के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन, Leverage Edu उच्च तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का उपयोग करके छात्रों की प्रोफाइल का मूल्यांकन करने में  आगे है जो आपके हितों के माध्यम से  चुनाव करता है और आपके लिए सबसे उपयुक्त अध्ययन विकल्प चुनने में मदद करता है।
  •  हमारे पास मेंटर्स का एक व्यापक नेटवर्क है जो MNC’s, विश्वविद्यालयों या दुनिया भर के अन्य संगठनों में काम कर रहे हैं। हम छात्रों को इन आकांक्षाओं  से जुड़ने में मदद करते हैं जो छात्रों को पाठ्यक्रम, कैरियर की संभावनाओं और उनके संबंधित क्षेत्रों में प्रवेश प्रक्रिया से परिचित कराते हैं। 

यदि आप एजुकेशनल काउंसलिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो भारत और विदेश में कुछ सर्वोत्तम एजुकेशनल काउंसलिंग पाठ्यक्रम हैं

  • Diploma in Counseling and Guidance
  • PG Diploma in Educational Counseling
  • BA/BSc in Counseling Psychology
  • MA/MSc in Counseling Psychology
  • Certificate in Counseling Psychology

विदेशों में शैक्षिक परामर्श का अध्ययन करने के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय और कॉलेज हैं:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ एसेक्स
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज
  • ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैसाचुसेट्स
  • नॉर्थइस्टर्न यूनिवर्सिटी
  • लंदन बिजनेस स्कूल
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ सडबरी

भारत में एजुकेशनल काउंसलिंग का अध्ययन करने के लिए यहाँ सबसे अच्छे कॉलेज हैं:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  • अशोक यूनिवर्सिटी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज

एजुकेशनल कॉउंसलिंग कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं–

  • डिप्लोमा और बैचलर्स डिग्री कोर्स के लिए 12वीं के अच्छे अंकों से पास करने की आवश्यकता होती है। 
  • मास्टर डिग्री कोर्स के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।
  • देश और विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज़ मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE / GMAT स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने के लिए SOP , LOR , सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP , निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS , TOEFL , SAT , ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS , TOEFL , PTE , GMAT , GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट  
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL , आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  

एक एजुकेशनल काउंसलर छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा में मार्गदर्शन करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे उन्हें सही स्ट्रीम चुनने में मदद मिलती है, सही पाठ्यक्रम और विश्वविद्यालय का चयन करने के साथ-साथ अपने सपने के करियर की दिशा में सही विकल्प बनाने में मदद मिलती है।

एक छात्र को अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान और अपने करियर की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में उनकी मदद करने के साथ-साथ, एक शैक्षिक परामर्शदाता छात्र को महत्वपूर्ण कार्य कौशल विकसित करने के साथ-साथ उनके संगठनात्मक और समय प्रबंधन कौशल को बेहतर बनाने में सहायता करता है। वे उन मुद्दों की पहचान भी करते हैं जो छात्र के प्रदर्शन, उपलब्धि के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास में बाधा बन सकते हैं और उन मुद्दों को प्रभावी तरीके से निपटने के तरीके के अनुसार सलाह देते हैं।

कई प्रकार के परामर्श हैं, लेकिन शैक्षिक क्षेत्र में हैं:  -शिक्षा संबंधी -मार्गदर्शन और परामर्श

एजुकेशनल काउंसलर्स आपके करियर के सबसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर निर्णय लेने में आपकी सहायता करते हैं इसके अलावा आपको यह अहसास कराने में मदद करते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं। यह एक काउंसलर है जो आपकी जटिल भावनाओं को समझता है और आपको अपने विचारों को उस दिशा में चैनलाइज करने में मदद करता है जहाँ आप जीवन बदलने का निर्णय लेने में सक्षम हैं। 

उम्मीद हैं कि Education Counselling के इस ब्लॉग से आपको इसके बारे में पता चला होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर फ्री सेशन बुक कीजिए।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

Thanks for sharing this information! Much needed information on education counseling, it’s a process to find the right area of interest of your child to get the right career options for them.

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

educational trip meaning in hindi

Resend OTP in

educational trip meaning in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

educational trip meaning in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

SHABDKOSH

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

The keyboard uses the ISCII layout developed by the Government of India. It is also used in Windows, Apple and other systems. There is a base layout, and an alternative layout when the Shift key is pressed. If you have any questions about it, please contact us.

  • शब्द सहेजें

trips का हिन्दी अर्थ

आपके इनपुट " trips " की व्याख्या इस प्रकार की " trip ".

trip के हिन्दी अर्थ

संज्ञा .

  • ग़लत जगह पैर पड़ना

क्रिया 

Trip शब्द रूप, trips की परिभाषाएं और अर्थ अंग्रेजी में, trip संज्ञा.

  • misstep , stumble , trip-up

ग़लती , ठोकर , भूल , लड़खड़ाहट

  • "confusion caused his unfortunate misstep"
  • "he arranged his robes to avoid a trip-up later"
  • "he recited the whole poem without a single trip"
  • "he heard the trip of women's feet overhead"
  • "he took a trip to the shopping center"
  • "the pressure activates the tripper and releases the water"

slip , slip

  • "he blamed his slip on the ice"
  • "the jolt caused many slips and a few spills"
  • "an acid trip"

trip क्रिया

  • get off , trip out , turn on
  • "He trips every weekend"

activate , actuate , set off , spark off , spark , spark , touch off , trigger off , trigger

  • "actuate the circuits"
  • "trigger a reaction"

jaunt , travel , travel

  • "She stumbled over the tree root"
  • "The questions on the test tripped him up"

trip के समानार्थक शब्द

  • activate , actuate , set off , spark , spark off , touch off , trigger , trigger off
  • jaunt , travel

trips के लिए अन्य शब्द?

trips के उदाहरण और वाक्य

trips के राइमिंग शब्द

अंग्रेजी हिन्दी अनुवादक

Words starting with

Trips का हिन्दी मतलब.

trips का हिन्दी अर्थ, trips की परिभाषा, trips का अनुवाद और अर्थ, trips के लिए हिन्दी शब्द। trips के समान शब्द, trips के समानार्थी शब्द, trips के पर्यायवाची शब्द। trips के उच्चारण सीखें और बोलने का अभ्यास करें। trips का अर्थ क्या है? trips का हिन्दी मतलब, trips का मीनिंग, trips का हिन्दी अर्थ, trips का हिन्दी अनुवाद

"trips" के बारे में

trips का अर्थ हिन्दी में, trips का इंगलिश अर्थ, trips का उच्चारण और उदाहरण वाक्य। trips का हिन्दी मीनिंग, trips का हिन्दी अर्थ, trips का हिन्दी अनुवाद

SHABDKOSH Apps

Download SHABDKOSH Apps for Android and iOS

विज्ञापन-मुक्त अनुभव और भी बहुत कुछ।

educational trip meaning in hindi

Tips to improve your spellings

educational trip meaning in hindi

French words used in English

educational trip meaning in hindi

Types of sentences

Our Apps are nice too!

Dictionary. Translation. Vocabulary. Games. Quotes. Forums. Lists. And more...

educational trip meaning in hindi

Vocabulary & Quizzes

Try our vocabulary lists and quizzes.

Vocabulary Lists

We provide a facility to save words in lists.

Basic Word Lists

Custom word lists.

You can create your own lists to words based on topics.

Login/Register

To manage lists, a member account is necessary.

Share with friends

Social sign-in.

educational trip meaning in hindi

Ad-free experience & much more

Translation

SHABDKOSH Logo

If you want to access full services of shabdkosh.com

Please help Us by disabling your ad blockers.

or try our SHABDKOSH Premium for ads free experience.

Steps to disable Ads Blockers.

  • Click on ad blocker extension icon from browser's toolbar.
  • Choose the option that disables or pauses Ad blocker on this page.
  • Refresh the page.

Spelling Bee

Hear the words in multiple accents and then enter the spelling. The games gets challenging as you succeed and gets easier if you find the words not so easy.

The game will show the clue or a hint to describe the word which you have to guess. It’s our way of making the classic hangman game!

Antonym Match

Choose the right opposite word from a choice of four possible words. We have thousand of antonym words to play!

भाषा बदलें -

Language resources, संपर्क में रहें.

  • © 2024 SHABDKOSH.COM, सर्वाधिकार सुरक्षित.
  • प्रयोग की शर्तें
  • निजी सूचना नीति

Liked Words

Shabdkosh Premium

SHABDKOSH Premium आज़माएं और प्राप्त करें

  • विज्ञापन मुक्त अनुभव
  • अनुवाद पर कोई सीमा नहीं
  • द्विभाषी पर्यायवाची अनुवाद।
  • सभी शब्दावली सूचियों और प्रश्नोत्तरी तक पहुंच।
  • अर्थ कॉपी करें.

क्या आप पहले से ही एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं?

HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Login or Register to HinKhoj Dictionary

educational trip meaning in hindi

By proceeding further you agree to HinKhoj Dictionary’s Privacy Policy and Term and Conditions .

  • Word of the day

Pronunciation

Educational meaning in hindi, other related words, definition of educational.

  • relating to the process of education; "educational psychology"
  • providing knowledge; "an educational film"

SIMILAR WORDS (SYNONYMS) of Educational:

Hinkhoj english hindi dictionary: educational.

Educational - Meaning in Hindi. Educational definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Educational with similar and opposite words. Educational ka hindi mein matalab, arth aur prayog

Browse HinKhoj Hindi-English Dictionary by words

Browse by english alphabets, browse by hindi varnamala.

Trip meaning in Hindi

Trip meaning in hindi (हिंदी में मतलब), trip = उलझ कर गिरना.

  • Usage: The girl tripped over the dog.

trip = [यन्त्र]खोलना

  • Usage: Trip the shutter of the video.

trip = लडखडाना

  • Usage: His friend tripped after taking the drug.

trip = फुदकना

  • Usage: She came tripping down the stairs.

trip = यात्रा

  • Usage: We made a trip to Badrinath.

trip = लडखडाहट

  • Usage: The drug gave him a trip.

trip = गिरावट

Trip meaning in detail.

  • Usage: he took a trip to the shopping center
  • Usage: an acid trip
  • Usage: he blamed his slip on the ice
  • Usage: the jolt caused many slips and a few spills
  • Usage: the pressure activates the tripper and releases the water
  • Usage: he heard the trip of women's feet overhead
  • Usage: he recited the whole poem without a single trip
  • Usage: he arranged his robes to avoid a trip-up later
  • Usage: confusion caused his unfortunate misstep
  • Usage: She stumbled over the tree root
  • Usage: The questions on the test tripped him up
  • Usage: trigger a reaction
  • Usage: actuate the circuits
  • Usage: He trips every weekend
  • brimstone meaning in Hindi
  • shade meaning in Hindi
  • tape meaning in Hindi
  • colonisation meaning in Hindi
  • freckle meaning in Hindi
  • eyeball meaning in Hindi
  • token meaning in Hindi
  • high_handed meaning in Hindi
  • lair meaning in Hindi
  • heartening meaning in Hindi
  • pong meaning in Hindi
  • speedy meaning in Hindi
  • sliver meaning in Hindi
  • equality meaning in Hindi
  • suitable meaning in Hindi

IMAGES

  1. trip meaning in Hindi

    educational trip meaning in hindi

  2. शैक्षिक भ्रमण पर निबंध

    educational trip meaning in hindi

  3. Trip meaning in hindi || trip ka matlab kya hota hai || word meaning

    educational trip meaning in hindi

  4. शिक्षा का अर्थ परिभाषा और प्रकार(Meaning and definition of education in

    educational trip meaning in hindi

  5. Trip meaning in hindi

    educational trip meaning in hindi

  6. "trip" Meaning in Hindi

    educational trip meaning in hindi

VIDEO

  1. पंचांग

  2. A Educational trip to pondicherry 2024🚌🚎✈️📸

  3. #Educational trip to Tezpur....🥰. #Class 9

  4. आखिर आचार्य चाणक्य ने सिकन्दर को कैसे चकमा दिया था ? 😳😳 #shorts #dailyfacts

  5. Scorpio-N Ko Thailand Mein Bye-Bye 😞 |India To Australia By Road| #EP-73

  6. |शिक्षण। अर्थ एवं प्रकार। शिक्षण अभिरुचि। भाग 5।

COMMENTS

  1. शैक्षिक भ्रमण पर निबंध

    Essay On Educational Tour In Hindi Language शैक्षिक भ्रमण पर निबंध: विद्यालयों में बच्चों ...

  2. Educational Trip से आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में छात्रों को मिलते हैं

    Educational Trip से आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में छात्रों को मिलते हैं ये ...

  3. TRIP

    TRIP translate: यात्रा, एक छोटा सफर, ठोकर खाकर गिर जाना या किसी को ठोकर लगा कर गिरा देना. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  4. An Educational Trip Essay in Hindi

    An Educational Trip Essay in Hindi - यात्रा पर निबंध. An Educational Trip Essay in Hindi - यात्रा पर निबंध : सीखने की भावना और ज्ञान पाने के साथ भी कोई यात्रा शैक्षणिक हो सकती है| मनोरंजन के माध्यम ...

  5. Education का हिन्दी अनुवाद

    education का हिन्दी अनुवाद |। आधिकारिक कोलिन्स अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्दकोश ऑनलाइन। 100,000 से अधिक हिन्दी अंग्रेजी शब्दों और वाक्यांशों के अनुवाद।

  6. Educational meaning in Hindi

    Educational ka matalab hindi me kya hai (Educational का हिंदी में मतलब ). Educational meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is शैक्षणिक.English definition of Educational : relating to the process of education; educational psychology.

  7. EDUCATION in Hindi

    EDUCATION translate: शिक्षण, पढ़ाई. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  8. educational in Hindi

    educational translate: शैक्षिक. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  9. Education Meaning In Hindi: Education का हिंदी अर्थ

    Education Meaning In Hindi - शिक्षा. हिंदी परिभाषा. शिक्षा औपचारिक या अनौपचारिक सीखने के माध्यम से ज्ञान, कौशल, मूल्यों और विश्वासों को प्राप्त करने की प्रक्रिया है। यह ...

  10. Education meaning in Hindi

    Education meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is शिक्षा.English definition of Education : the activities of educating or instructing; activities that impart knowledge or skill; he received no formal education; our instruction was carefully programmed; good classroom teaching is seldom rewarded. Tags ...

  11. trip meaning in Hindi

    trip noun. an unintentional but embarrassing blunder. Synonyms. misstep, stumble, trip-up. ग़लती, ठोकर, भूल, लड़खड़ाहट. Examples. "confusion caused his unfortunate misstep". "he arranged his robes to avoid a trip-up later". "he recited the whole poem without a single trip".

  12. Trip meaning in Hindi

    Definition of Trip. a journey for some purpose (usually including the return); "he took a trip to the shopping center". a hallucinatory experience induced by drugs; "an acid trip ". an accidental misstep threatening (or causing) a fall; "he blamed his slip on the ice"; "the jolt caused many slips and a few spills". Trip meaning in Hindi : Get ...

  13. शैक्षिक तकनीकी का अर्थ, विशेषताएं, प्रकृति एवं क्षेत्र

    शैक्षिक तकनीकी का अर्थ (Meaning of Educational Technology) 'एजुकेशनल टेक्नॉलॉजी' (Educational Technology) शब्द, दो शब्दों से मिलकर बना है- एक, 'एजुकेशन' और दूसरा, 'टेक्नॉलॉजी'। एजुकेशन का ...

  14. Trip- Meaning in Hindi

    Definition of Trip. a journey for some purpose (usually including the return); "he took a trip to the shopping center". a hallucinatory experience induced by drugs; "an acid trip". an accidental misstep threatening (or causing) a fall; "he blamed his slip on the ice"; "the jolt caused many slips and a few spills".

  15. education in Hindi

    education meaning in Hindi with examples: विकास शिक्षण शिक्षा तालीम पालन-पोषण विका ... click for more detailed meaning of education in Hindi with examples, definition, pronunciation and example sentences.

  16. Essay on 'An Educational Trip' in hindi : शैक्षणिक यात्रा पर निबन्ध

    Essay on 'An Educational Trip' in hindi : शैक्षणिक यात्रा पर निबन्ध. भूमिका . शैक्षणिक यात्रा बहुत उपयोगी होती है। यह छात्रों को विभिन्न स्थानों को देखने में समर्थ बनाती है। जब ...

  17. शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषाएं

    (3) शिक्षा का संकुचित अर्थ / Narrower meaning of Education in hindi. संकुचित अर्थ में शिक्षा से अभिप्राय विद्यालयी शिक्षा से है, जिसमें नियन्त्रित वातावरण में बालक को बिठाकर ...

  18. educational

    What is educational meaning in Hindi? The word or phrase educational refers to providing knowledge, or relating to the process of education. See educational meaning in Hindi, educational definition, translation and meaning of educational in Hindi. Learn and practice the pronunciation of educational. Find the answer of what is the meaning of ...

  19. Educational Counselling क्या है और क्यों जरुरी है जानिए यहां

    Educational Counselling एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने करियर और अध्ययन से जुड़े सभी प्रश्न पूछ सकते हैं और सभी प्रश्न का उत्तर समझ सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आपकी ...

  20. trip

    Trip [v. t.] - To cause to stumble, or take a false step; to cause to lose the footing, by striking the feet from under; to cause to fall; to throw off the balance; to supplant; -- often followed by up; as, to trip up a man in wrestling.

  21. trips

    an unintentional but embarrassing blunder. पर्यायवाची. misstep, stumble, trip-up. ग़लती, ठोकर, भूल, लड़खड़ाहट. उदाहरण. "confusion caused his unfortunate misstep". "he arranged his robes to avoid a trip-up later". "he recited the whole poem without a single trip". a light ...

  22. Educational- Meaning in Hindi

    EDUCATIONAL MEANING IN HINDI. शैक्षणिक ( shaikShaNik) ( Adjective ) English Usage : educational psychology. शैक्षिक ( shaikShik) ( Adjective ) English Usage : If we knew that offering educational freedom to parents could lead to better mental health.

  23. Trip meaning in Hindi

    Trip Meaning in Detail. trip (noun) = a journey for some purpose (usually including the return) Synonyms: trip. Usage: he took a trip to the shopping center. trip (noun) = a hallucinatory experience induced by drugs. Synonyms: trip. Usage: an acid trip. trip (noun) = an accidental misstep threatening (or causing) a fall.